मतदान से पहले चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस: BJP प्रत्याशी के खिलाफ की शिकायत, कहा- दिग्विजय सिंह के खिलाफ किया दुष्प्रचार
शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कल मंगलवार को 9 सीटों पर मतदान है। कल राजगढ़ सीट पर भी वोटिंग होनी है। इससे ठीक पहले कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत की है। कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाया है और बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर और प्रिंटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग। आरोप है कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ फर्जी जानकारी लिख कर पेंपलेट बांटे गए हैं।
कांग्रेस ने पत्र में लिखा है कि राजगढ लोक सभा क्षेत्र क्र. 20 से कॉन्ग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चुनाव लड रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी की ओर से रोडमल नागर उम्मीदवार हैं। 04.05.2024 को सारंगपुर और मधुसूदनगढ में एक पेंफ्लेट वितरित किया जा रहा है जिसमें दिग्विजय सिंह के विरूद्ध असत्य कथन किये गये हैं और इस तरह की बातें उसमें लिखी हुई है जिससे ना केवल धार्मिक भावनायें आहत होती हैं, बल्कि एक समुदाय के लोगों की भावनाओ को आहत किया जाये।
पॅफ्लेट में जिस तरह की बाते लिखी गई है. वह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि वह पॅफ्लेट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रोडमल नागर ने ही छपाया है और बटवाया जा रहा है। पेंपलेट में ना तो प्रकाशक का नाम है और ना ही मुद्रक का नाम है और ना ही उसमें संख्या भी दर्शायी गई है जिससे यह स्पष्ट है कि जिस व्यक्ति ने इसे छपवाया है और बंटवाया जा रहा है उसका नाम सामने ना आ सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H