MP TOP NEWS TODAY: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह पहुंचे बागेश्वर धाम, CM मोहन कल टॉपर्स को देंगे लैपटॉप, रिटायर्ड प्रिंसिपल से 1.70 करोड़ की ठगी, भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 20 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह पहुंचे बागेश्वर धाम

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बागेश्वर धाम पहुंचकर बालाजी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने बालाजी का आशीर्वाद लेने के बाद महाराज श्री का भी आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात उन्होंने समूचे आयोजन के संबंध में महाराज श्री से चर्चा की। पढ़ें पूरी खबर

सीएम मोहन कल टॉपर्स को देंगे लैपटॉप

 मध्य प्रदेश में पिछले साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में  सरकारी स्कूलों की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले मेधावी छात्रों को सरकार लैपटॉप खरीदने के लिए 25000 रुपये की वित्तीय प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 21 फरवरी को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

रिटायर्ड प्रिंसिपल से 1.70 करोड़ की ठगी

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जहां 85 वर्षीय रिटायर्ड प्रिंसिपल को निवेश पर अधिक मुनाफा देने का लालच देकर 1 करोड़ 70 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने व्हाट्सएप पर मैसेज कर बुजुर्ग को अपने जाल में फंसाया और अलग-अलग नौ से ज्यादा ट्रांजैक्शन के जरिए यह रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली। पढ़ें पूरी खबर

23 हजार की रिश्वत लेते दो पटवारी गिरफ्तार

 मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने रिश्वत लेने का ठिकाना किराए पर रह रहे दूसरे पटवारी प्रहलाद वर्मा के घर को बनाया था। पढ़ें पूरी खबर

पुलिसकर्मियों का हाई वोल्टेज ड्रामा

मध्य प्रदेश से एक बार फिर पुलिसकर्मी ने खाकी वर्दी को शर्मसार किया है। मामला शहडोल से सामने आया है। जहां शराब के नशे में धूत पुलिसकर्मियों का वाहन बिजली पोल से टकरा गया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आम लोगों से विवाद करना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत

 मध्य प्रदेश के भिंड में एक और बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाइवे 719 पर कार और डंपर भिड़ गई। इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। यह सभी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। दो दिन पहले ही जिले में डंपर ने लोगों को कुचला था। जिसमें सात लोगों ने दम तोड़ा था। पढ़ें पूरी खबर

हजीरा सिविल अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के हजीरा सिविल अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन देखने मिला। समय पर वेतन न मिलने और बिना कारण बताए नौकरी से कर्मचारियों को हटाने के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया। आउटसोर्स कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि 2 दिन के अंदर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

ED कोर्ट में धनकुबेर कांस्टेबल की जमानत याचिका खारिज

पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा की जमानत याचिका ईडी कोर्ट से खारिज हो गई है। बता दें कि बुधवार को इसकी सुनवाई हुई थी, और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जमानत को निरस्त कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

10 साल से एक ही जिले में पदस्थ पुलिसकर्मियों को हटाने की तैयारी

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में 10 साल से एक ही जिले में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक, डीएसपी इंस्पेक्टर सहित पुलिसकर्मियों को हटाने की तैयारी है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के आईजी एसपी को आदेश जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

शिवाय अपहरण कांड मामला: कोर्ट ने मास्टरमाइंड चाचा-भतीजे को 4 दिन पुलिस रिमांड पर सौंपा

मध्य प्रदेश में ग्वालियर के शिवाय अपहरण कांड के मास्टरमाइंड चाचा भतीजे को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मुरार पुलिस की मांग पर दोनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *