Bhind में एक और भीषण हादसा: कार और डंपर में हुई भिड़ंत, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक और बड़ा हादसा हो गया। जहां कार और डंपर आपस में भिड़ गई। इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। यह सभी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। दो दिन पहले ही जिले में डंपर ने लोगों को कुचला था। जिसमें सात लोगों ने दम तोड़ा था।
जानकारी के मुताबिक, सुरेश सिंह राठौड़ के छोटे बेटे विकास की आज शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए उनका बड़ा बेटा आकाश अपने रिश्तेदार मंगल और उमेश धीरज और सुनील के साथ ग्वालियर से मेहगांव जा रहे थे। सुबह 5:00 बजे के करीब 2 किलोमीटर पहले नारायणपुर के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से कार टकरा गई। जिसमें आकाश, मंगल और उमेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि धीरज और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मेहगांव थाना पुलिस पांचो को अस्पताल ले गई। जहां तीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है। आपको बता दें दो दिन पहले भिंड के जवाहरपुरा के पास हुए एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हुई थी। आज फिर एक बड़ा हादसा सामने आया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H