होली के दिन युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौलसे बुलंद हैं। बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले से सामने आया है। जहां एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सिटी कोतवाली थाना इलाके के महोबा रोड की है। जहां बदमाशों ने हरिओम शुक्ला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
इस घटना की बाद से मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड के बाद अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गौरतबल है कि बीते दिनों सराफा व्यापारी कट्टे की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H