हेमंत कटारे ने जयराम रमेश का किया धन्यवाद, कहा- सत्य-न्याय की लड़ाई में साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया, राज्यसभा सांसद ने EOW की FIR के बाद किया था सपोर्ट

शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि अन्याय कितना भी प्रबल हो, आखिर में सत्य की ही जीत होती है। संघर्ष जारी रहेगा और बीजेपी के भ्रष्टाचार और अन्य काले कारनामों को उजागर करते रहेंगे। सत्य और न्याय की इस लड़ाई में साथ खड़े होने के लिए आपका शुक्रिया।
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- धन्यवाद जयराम रमेश जी, सत्य और न्याय की इस लड़ाई में साथ खड़े होने के लिए। इतिहास गवाह है कि अन्याय कितना भी प्रबल हो, अंततः सत्य की ही जीत होती है। संघर्ष जारी रहेगा, और इसी तरह पूरी ताकत के साथ भाजपा के भ्रष्टाचार और अन्य काले कारनामों को उजागर करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें: EOW का एक्शन: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, भाई योगेश कटारे समेत BDA के अफसरों पर FIR, ये है पूरा मामला
दरअसल, राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने हेमंत कटारे पर हुई EOW की FIR के बाद सपोर्ट किया था। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा था- अजब-गजब मध्य प्रदेश भाजपा सरकार! नर्सिंग घोटाले एवम् परिवहन घोटाले का खुलासा करने वाले उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत सत्यदेव कटारे पर फर्जी मुकदमा दर्ज, लेकिन घोटाले में शामिल एक आरक्षक जिसकी 100 करोड़ से अधिक संपत्ति मिली, इस प्रकरण में भाजपा के मंत्री एवं किसी भी अफसर पर कोई FIR नहीं, कोई कार्रवाई नहीं!
जयराम ने आगे कहा ‘भाजपा की मोहन यादव सरकार बदले की राजनीति कर रही है। उनकी 70 वर्षीय विधवा मां तक को आरोपी बना दिया गया। जो भ्रष्टाचार उजागर कर रहा है, उसी की आवाज दबाने की साजिश हो रही है। पूरे मध्यप्रदेश के लोगों को इस अत्याचार के खिलाफ अवाज उठानी चाहिए! कांग्रेस का कार्यकर्ता झुकेगा नहीं, लड़ेगा! पूरा कॉंग्रेस परिवार इस अत्याचार के खिलाफ आपके साथ है!’
ये भी पढ़ें: CM की सुरक्षा में चूक: सिक्योरिटी ऑफिसर बनकर मंच तक पहुंचा संदिग्ध, फर्जी ID और वॉकी बरामद
EOW ने दर्ज की है FIR
गौरतलब है कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने एमपी के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, उनके भाई योगेश कटारे और भोपाल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है। BDA के अफसरों और हेमंत कटारे पर ISBT के भूमि आवंटन, गलत तरीके से डायवर्जन करने का आरोप है। बताया गया कि बिना टेंडर गलत तरीके से बीडीए के अफसरों ने हेमंत कटारे की कंपनी को प्लॉट आवंटित किया और कमर्शियल इस्तेमाल की अनुमति देने का मामले में FIR दर्ज की गई। भूमि आवंटन से संबंधित शिकायत सी.आर. दत्ता ने की थी। जांच के बाद EOW ने मामला दर्ज किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H