MP में भीषण हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और पिकअप को मारी टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 15 से ज्यादा घायल

धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और पिकअप लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहा है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के परिजनों ने सड़क पर जमा लगा दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।
यह पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, भिण्ड इटावा रोड जवाहरपुरा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और लोडिंग पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही जान चली गई। जबकि 17 लोग घायल हुए है। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि यह सभी भावनीपुरा निवासी गिरीश वंसल अपनी बहन के घर जवहारपुरा गांव में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ भात पहिनाए कर वासप जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। घटना की जानकारी मिलती ही एसपी सहित पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H