क्रीसेंट वाटर पार्क में 9 साल का बच्चा डूबा, मौत, पिता भोपाल के बिजनेसमैन


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक सीहोर शहर में स्थित क्रिसेंट वाटर पार्क में 9 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। भोपाल में पेपर ट्रेडिंग का बिजनेस करने वाले श्री गौरव राजपूत अपनी पत्नी अर्चना, पुत्र आरुष 9 वर्ष आरव 2 वर्ष को लेकर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए क्रिसेंट वाटर पार्क गए थे। जहां यह हादसा हो गया। 

क्रिसेंट वाटर पार्क में हादसे के समय कोई लाइफ गार्ड नहीं था

गौरव राजपूत ने बताया कि आरुष भोपाल के साकेत नगर स्थित निजी स्कूल से तीसरी कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। संडे को क्वालिटी टाइम बिताने के इरादे से वाटर पार्क आए थे। बच्चा कम पानी वाले स्विमिंग पूल में एंजॉय कर रहा था। वहां अचानक बच्चा बेहोश हो गया। हमें पता भी नहीं था कि जहां हम अच्छा टाइम बिताने के इरादे से आए वहां से मेरा बच्चा हमेशा के लिए चला जाएगा। उन्होंने कहा, हादसे के समय मौके पर कोई लाइफ गार्ड नहीं था। मेरी पत्नी और वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से बच्चे को पानी से निकाला। मदद के लिए चिल्लाते रहे, वाटर पार्क में प्रबंधन की ओर से कोई जिम्मेदार नहीं आया। स्ट्रैचर तक नहीं था, किसी तरह से बच्चे को लेकर सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद बेटे को मृत घोषित कर दिया। हम उसे रोशन रखना चाहते हैं, यही वजह है कि हमने उसके नेत्र दान करने का फैसला लिया है।

मैनेजर बोले-लापरवाही के आरोप झूठे

क्रीसेंट वाटर पार्क के मैनेजर महिपाल ने बताया कि पार्क में हर स्वीमिंग पूल पर 5-6 गार्ड तैनात रहते हैं। हमारी स्वयं की एम्बुलेंस है। उसी से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया था। लापरवाही के आरोप झूठे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हर संडे पहुंचते हैं लगभग 1000 लोग

जानकारी के मुताबिक जिस पूल में बच्चा डूबा उसमें साढ़े तीन फीट पानी था। पूल को बच्चों के हिसाब से ही बनाया गया है। गर्मी के मौसम में प्रति दिन 80-100 परिवार यहां आते हैं। इस हिसाब से 400 से 500 लोग प्रति दिन वाटर पार्क में पहुंचते हैं। संडे को यह संख्या दो गुना (लगभग 1000 लोग) हो जाता है। यही कारण है कि कई बार यहां संडे को दोपहर बाद एंट्री बंद कर दी जाती है। इस कारण बच्चे के परिजन आज जल्दी पहुंचे थे। 10:45 बजे उन्होंने वाटर पार्क में एंट्री ली थी। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *