MP Road Accident: धार-उमरिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से 3 युवक की मौत, भोपाल में बाइक और कार में भिड़ंत
मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला धार से सामने आया है। जहां अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवक की मौत हाे गई। इसी तरह उमरिया जिले में भी अज्ञात वाहन बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इधर, राजधानी भोपाल में कार और बाइक में भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया।
बाइक सवार तीन युवक की मौत
रेणु अग्रवाल, धार। मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां अज्ञात वाहन ने पीछे बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो बाइक सवार युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही धामनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए आनन-फानन में धामनोद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
फिलहाल, पुलिस तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिवजा दिया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों युवक होली खेलने के बाद नर्मदा नदी में नहाने गए थे। वापस घर लौटने के दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया और वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। नेशनल हाईवे- 43 पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देकर जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फिलहाल, दूसरे घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
आत्महत्या करने प्रेमी-प्रेमिका गए थे जंगल, महिला की मौत के बाद वापस घर लौट गया युवक
कार और बाइक में भिड़ंत
शब्बीर अहमद, भोपाल। शहर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में कार और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया, जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। गौरतलब है कि BHEL दीवाल के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके अलावा सड़क किनारे अतिक्रमण भी दुर्घटना की वजह बन रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H