‘मैं अपने आप को भगवान को समर्पित कर रहा हूं’, बिजली कंपनी के ऑपरेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बैरसिया बिजली सब स्टेशन के अंदर आपरेटर ने फांसी लगातार आत्महत्या करली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा कि वह खुशी-खुशी खुद को भगवान को समर्पित कर रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान संजय मेहर उर्फ संजू के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा है कि, मैं खुशी-खुशी अपने आप को भगवान को समर्पित कर रहा हूं। यह मत सोचना मैंने लड़की के कारण से सुसाइड किया है। आप सब रोना मत, नहीं तो ऊपर भी मुझे रोना आएगा। मृतक ने खुदकुशी के लिए खुद को जिम्मेदार बताया।
वहीं मामले में परिजन का आरोप है कि किसी ने युवक को मारकर लटकाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H