’10 फरवरी का दिन विशेष’, 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को CM डॉ. मोहन देंगे 1553 करोड़ रुपए, पेंशनर्स और किसानों के खाते में भी आएंगे इतने रुपए

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज देवास की सोनकच्छ तहसील के पीपलरावां ग्राम में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव हितग्राहियों से संवाद कर योजना के लाभ की जानकारी भी लेंगे।
एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपए
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रुपये और किसान कल्याण योजना में 81 लाख हितग्राही किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये अंतरित की जायेगी।
144 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 144 करोड़ के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इसमें 102 करोड़ रुपये के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 42 करोड़ रुपये के 16 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H