GOVERNMENT GOLD BOND खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, RBI ने बायबैक का ऐलान किया


यह समाचार भारत के उन सभी नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्होंने सावरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐलान किया है कि 40000 करोड रुपए मूल्य के गोल्ड बॉन्ड वापस ले लिए जाएंगे। यह गोल्ड बॉन्ड किस मूल्य पर वापस लिए जाएंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। 

गोल्ड बॉन्ड बायबैक नीलामी कब होगी

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बताया गया है कि, बायबैक के लिए पेश की गई सिक्योरिटीज 6.18 फीसदी GS 2024, 9.15 फीसदी GS 2024 और 6.89 फीसदी GS 2025 है, जिसकी मैच्योरिटी 4 नवंबर 2024, 14 नवंबर 2024 और 16 जनवरी 2024 को पूरा होगी। बैंक ने बताया कि सिक्योरिटीज के लिए नीलामी कई प्राइस मेथर्ड का उपयोग करके आयोजित की जाएगी। 

भारत में समय से पहले गोल्ड बॉन्ड बाय बैक क्यों किए जा रहे हैं

नीलामी की प्रक्रिया भारतीय रिजर्व बैंक के कोर बैंकिंग सॉल्यूशन सिस्टम (EKUBER) के माध्यम से 9 मई 2024 को सुबह 10:30 बजे से 11:30 के बीच की जाएगी। ऑप्शन का रिजल्ट इसी दिन घोषित किया जाएगा और दिनांक 10 मई 2024 को इसका निपटान किया जाएगा। बताया गया है कि दिनांक दो मई की स्थिति में लिक्विडिटी फंड में 78481 करोड रुपए की कमी है। इसीलिए गोल्ड बॉन्ड बाय बैक किया जा रहे हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *