सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट: जाति विशेष के लिए लिखे अनर्गल शब्द, बीजेपी नेता की शिकायत पर FIR
कमल वर्मा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में माहौल खराब करने की मानसिकता से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर डाले गए भड़काऊ पोस्ट के मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज की है। बीजेपी नेता विवेक शर्मा की शिकायत के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। पोस्ट अपलोड करने वाले की पहचान नहीं हो सकी है, इसलिए एफआईआर अज्ञात के खिलाफ हुई है। क्राइम ब्रांच की टीम इसकी जांच में जुट गई है।
महिला ने प्रेमी के घर की आत्महत्या की कोशिश: युवक ने साथ बिताई रात, सुबह हुआ फरार, रो-रो कर बताई आपबीती
मिली जानकारी के अनुसार वायरल किए गए पोस्ट में जाति विशेष और इससे जुड़े अलग-अलग पार्टी के नेताओं को लेकर अनर्गल शब्द लिखे गए थे। इसे लेकर भाजपा नेता विवेक शर्मा ने एसपी धर्मवीर सिंह से शिकायत की। एसपी ने तत्काल शिकायती आवेदन लेकर क्राइम ब्रांच थाने भेजा। यहां विवेक की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। स्क्रीन शाट और पोस्ट की लिंक के आधार पर साइबर सेल पड़ताल कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H