फल बेचने वाली महिला ने पेश की ईमानदारी की मिसाल: सड़क पर मिले 17 हजार, फिर भी नहीं डोला ईमान, पति के साथ थाने पहुंचकर किया जमा
इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में फल बेचने वाली एक महिला ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। महिला को दुकान के पास 17, 500 रुपये मिले। एक साथ इतने पैसे मिलने के बाद भी गरीब महिला का ईमान नहीं डगमगाया और महिला पति के साथ मिले हुए रुपए लेकर थाने पहुंच गई।
दरअसल, ममता केवट तवा पुल पर तरबूज की दुकान लगाती है। उसने बताया कि रविवार रात उसे दुकान के पास एक मुश्त 17 हजार 500 रुपये मिले थे। महिला को रुपये मिलने परआसपास दुकान वाले कुछ लोग झूठ बोलकर उससे रुपये मांगने लगे।
पारिवारिक विवाद में चली कुल्हाड़ी: पुरुषों ने महिलाओं पर किया हमला, 3 घायल
लेकिन महिला ने उन्हें देने की वजह पुलिस थाने में पैसे जमा कर दिए। जब हम सोच रहे होते हैं कि आज के जमाने में ईमानदारी नहीं बची है। इस बीच ऐसी खबर आना सच में राहत पहुंचाने वाली बात है। वहीं अब लोग ममता की इस ईमानदारी की प्रशंसा कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H