Katni में गर्मी फुल…बिजली गुल…चिलचिलाती धूप में 2 दर्जन गावों में लो वोल्टेज की समस्या, विभाग नहीं दे रहा ध्यान


अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) जिले के दो दर्जन गांवों के ग्रामीण परेशान है। दरअसल, गर्मी और चिलचिलाती धूप में लो वोल्टेज (Low Voltage) और ट्रिपिंग (Electrical Tripping) की समस्या आ रही है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार की है, लेकिन विद्युत विभाग (Electricity Department) इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

जिले की ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाले खमतरा सब स्टेशन के दो दर्जन गांव लो वोल्टेज और विद्युत ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की वजह से विद्युत उपकरण आए दिन खराब हो रहे हैं। गर्मी के मौसम में कभी भी विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी घरों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Rajgarh में चुनाव बहिष्कार का ऐलान: वार्डवासी बोले- जीतने के बाद नेता नहीं आए नजर, मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे लोग

JE ने कही ये बात

विद्युत विभाग में शिकायत करने के बावजूद समस्या का निराकरण न होने से ग्रामीण परेशान है। इस संबंध में जेई वीरेंद्र उईके ने बताया कि गर्मी के मौसम में सिंचाई और विद्युत उपकरणों का उपयोग अधिक होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। विभाग के लगातार प्रयास करने के बाद करीब एक करोड़ की लागत से स्वीकृति मिलने के बाद झिन्ना पिपरिया से खमतरा गांव तक नई लाइन खड़ी की जा रही है।

MP में विदेशी पर्यटक से ठगी: जिस युवक के साथ घूमने आई महिला, उसी ने बनाया शिकार, 100 यूरो लेकर हुआ रफू चक्कर, VIDEO में बताई आपबीती

उन्होंने बताया कि यह कार्य पूर्ण होते ही उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी। इसके पूर्व कटनी शहर से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति हो रही थी। जिसमें तकरीबन 60 से 70 किलोमीटर की दूरी पड़ती है। लाइन में फाल्ट और खराबी आने के कारण भी सुधार के लिए विद्युत आपूर्ति बंद की जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *