Rajgarh में चुनाव बहिष्कार का ऐलान: वार्डवासी बोले- जीतने के बाद नेता नहीं आए नजर, मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे लोग


शुभम जायसवाल, राजगढ़। Madhya Pradesh राजगढ़ (Rajgarh) में वार्डवासियों ने एकजुट होकर चुनाव का बहिष्कार (Election Boycott) करने का फैसला लिया है। लोगों ने मोहल्ले में बैनर-पोस्टर लगाकर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। इलेक्शन जीतने के बाद नेता कभी भी मोहल्ले में नजर नहीं आए।

राजगढ़ के वार्ड क्रमांक 1 बाडिया मोहल्ले के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। मोहल्ले में बहिष्कार का बैनर लगाकर नारेबाजी की। चुनाव के बहिष्कार करने वाले लोगों का कहना है वार्ड एक के लोगों को न पानी मिल रहा है न सड़क और न ही आवास योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

भाजपा के साथ भीतरघात! इमरती देवी का एक और ऑडियो वायरल, कांग्रेस प्रत्याशी से अपने समर्थकों की मीटिंग करवाने की कह रही बात

वार्डवासी में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। इन समस्याओं को लेकर नेताओं और अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समाधान नहीं किया जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे वार्ड से जो पार्षद हैं, वह भी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते। चुनाव जीतने के बाद कभी भी मोहल्ले में नजर नहीं आए।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान: पीसीसी चीफ पर कसा तंज, कहा- हो सकता है 7 मई तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ जाएं

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा के तीसरे चरण (Lok Sabha Elections 2024 Third Phase) के लिए 9 सीटों पर मतदान होना है। जिसमें राजगढ़, भोपाल, विदिशा, ग्वालियर, गुना, मुरैना, भिंड, सागर और बैतूल लोकसभा सीट शामिल है। राजगढ़ से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने रोडमल नागर को चुनावी मैदान में उतारा है। इन सभी सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *