Rahul Gandhi MP Visit : Bhind में Rahul Gandhi की जनसभा, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मांगेंगे वोट
दरअसल, एमपी में राहुल गांधी का फोकस आदिवासी और एससी सीटों पर है. जिसके मद्देनजर राहुल आज ग्वालियर चंबल संभाग में आज कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. वे कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के पक्ष में भिंड के एमजेएम ग्राउंड (MJS Ground) में जनसभा के माध्यम से हुंकार भरेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 12.30 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे.
नगरीय विकास एवं आवास विभाग कमिश्नर का बड़ा एक्शन, 6 अधिकारियों को किया सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 6 मई को झाबुआ और 7 मई को बड़वानी में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि भिंड, बड़वानी और रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है.
गौरतलब है कि अगले एक हफ्ते में राहुल गांधी आदिवासी सीट रतलाम और बड़वानी में भी जनसभाएं करेंगे. राहुल गांधी का ये लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्यप्रदेश का दूसरा दौरा है. पहले चरण में वे मंडला और शहडोल आए थे.
MP में बढ़ा BJP का कुनबा: अक्षय बम, राजा मंधवानी समेत इन नेताओं को CM मोहन ने दिलाई सदस्यता, कई AAP नेताओं ने भी थामा बीजेपी का दामन
MP में तीसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग
मध्य प्रदेश में लोकसभा के तीसरे चरण के लिए 9 सीटों पर मतदान होगा. जिनमें भोपाल, विदिशा, राजगढ़, ग्वालियर, गुना, मुरैना, सागर, भिंड और बैतूल लोकसभा सीट शामिल है. इन सभी सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी. वहीं 4 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H