रिंग रोड निर्माण कंपनी के गोदाम में लूट की कोशिश: देशी बम फेंककर वारदात को दिया अंजाम, 9 गिरफ्तार
कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में रिंग रोड निर्माण कंपनी के गोदाम में लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना में एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने लूट को अंजाम देने की कोशिश की। इसके लिए गोदाम में देशी बम पटककर वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने देशी बम फेंककर गोदाम में सामान चोरी करने का प्रयास किया। बदमाश बाइक और लोडिंग वाहन लेकर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने ठेकेदार और चौकीदार को धमकाकर स्टोर रूम में रखा सामान लूटने की कोशिश की।
लूट के दौरान चौकीदार की नजर पड़ने पर बदमाशों ने हमला किया। हालांकि, पनागर पुलिस की कार्रवाई से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m