नगर पालिका की बैठक में सफाई व्यवस्था पर हंगामा, कचरे के साथ कांग्रेस पार्षदों ने ली सेल्फी
एसआर रघुवंशी, गुना. नगर पालिका की बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने जमकर नाराजगी जाहिर की. बैठक में सफाईकर्मियों की संख्या को लेकर असमानता का मुद्दा गरमाया रहा. किसी वार्ड में केवल 2 सफाईकर्मी हैं तो किसी वार्ड में 20 सफाईकर्मी तैनात हैं, जिसे लेकर पार्षदों ने जमकर बहस की.
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पति अरविंद गुप्ता माइक से बोलकर पार्षदों की बातों को दबाने की कोशिश करते नजर आए. वहीं बैठक में डेढ़ करोड़ रुपये के सेल्फी प्वाइंट बनाने के प्रस्ताव पर भी बहस छिड़ी. कांग्रेस के पार्षदों ने सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग करते हुए सेल्फी प्वाइंट की योजना को लेकर आपत्ति जताई.
बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्षद जब नगर पालिका गेट से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि गेट के पास ही कचरे का ढेर पड़ा हुआ है. इस पर पार्षदों ने व्यंग्य करते हुए कहा, “गुना में 10 सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने की योजना है, जिसमें से एक यहां भी हो सकता है. यह कचरा ही नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की असलियत दिखाता है.”
इधर, कई पार्षदों ने गेट के बाहर पड़े कचरे के पास खड़े होकर सेल्फी ली और इसे सफाई व्यवस्था पर एक कटाक्ष बताया. कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि जब नगर पालिका के बैठक हॉल के गेट पर ही इतना कचरा है तो शहर के बाकी हिस्सों की स्थिति क्या होगी.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस संगठन प्रभारी ने की इस्तीफा की पेशकशः प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को लिखा पत्र, नए लोगों को अवसर देने का किया आग्रह
बैठक में सफाईकर्मियों की नियुक्ति में सुधार और नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग प्रमुख रूप से उठी. पार्षदों ने स्पष्ट किया कि जब तक सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी, नगरवासियों को इस समस्या से राहत नहीं मिलेगी.
वहीं, कांग्रेस पार्षद ने नगर पालिका, प्रशासन को निशाने पर लेते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक तंज भरा बयान दिया. रश्मि शर्मा ने कहा कि गुना की सड़कों और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति दयनीय है. उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से कहा, “जो वादे किए गए थे, उनका क्या हुआ? अगर वास्तव में विकास हुआ है तो केंद्रीय मंत्री को एक बार गुना में पैदल घुमाकर यह स्थिति दिखाएं.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m