जमीन के टुकड़े के लिए रिश्ते का कत्ल: बड़े पापा ने भतीजे की लाठी-डंडे से पीट पीटकर ले ली जान, बेटे की मौत से सदमे में मां
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन का कुछ टुकड़ा पाने की चाहत में बड़े पिता ने अपनी ही भतीजे की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। मामला जिले के कोतवाली थाना खुटार चौकी के बुधेला का है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
READ MORE: दोस्ती और दरिंदगी की कहानी: युवक ने महिला की लूटी अस्मत, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा शारीरिक शोषण, उसके बाद कर दिया ये कांड
मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि सगे रिश्ते में आरोपी बड़े पापा बसंत शर्मा ने मृतक आलोक शर्मा को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की। मृतक के शरीर एवं सिर पर धारदार हथियार से कटे-फटे होने के निशान भी मिले हैं। बेटे की मौत से मां को गहरा सदमा लगा है। रो रोकर उसका बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी मृतक भतीजे को घर के पीछे फेंक कर घटनास्थल से फरार हो गया था। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी बसंत शर्मा को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।
READ MORE: मंदिर जा रही भाजपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली: बाइक से पीछा कर घटना को दिया अंजाम, आरोपी फरार
सीएसपी पुन्नू परस्ते ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पुराना जमीनी विवाद सामने आया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही मर्डर की असल वजह पता चल सकेगी। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m