नगर पालिका परिषद में कागजों तक सीमित विकास कार्य! बोर खनन के नाम पर जिम्मदारों ने निकाले पैसे, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रातों-रात कराया बोरवेल
सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर). मध्य प्रदेश में विकास कार्य केवल कागजों तक ही सीमित है. विकास कार्यों के लिए आ रहे पैसे जिम्मेदार आपस में बंदरबांट कर रहे हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि डबरा नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों ने बोरवेल के नाम पर पैसे निकाल लिए, लेकिन खनन नहीं कराया. जब मामले की शिकायत की गई तो नगर पालिका ने रातों-रात 3 बोरवेल करा दिए.
दरअसल, 2023–24 में 30 वार्डों में करीब 20 बोरवेल करने पर परिषद की सहमति बनी थी. लेकिन 7 बोर खनन न कर सिर्फ दस्तावेजों में अंकित कर पैसे निकाल लिए गए. जब इस मामले को बीजेपी के उपाध्यक्ष सतेंद्र दुबे सहित अन्य पार्षदों ने उठाया तो नगर पालिका ने रातों-रात बोरवेल कराने का फैसला किया. बीती रात वार्ड नंंबर- 11, 26 और 28 बोर खनन कराया गया.
इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता के वेयरहाउस से 2050 बोरा चना गायब, गजेंद्र सिंह समेत 2 पर FIR, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इसे भी पढ़ें- मंदिर जा रही भाजपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली: बाइक से पीछा कर घटना को दिया अंजाम, आरोपी फरार
स्थानीय निवासी भी बोर खनन होते देख सकते में आ गए. वार्डवासियों का कहना है कि 100 फिट के करीब खनन की गई है. इधर, इस भ्रष्टाचार के मामले में नगर पालिका के उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे ने कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि डबरा नगर पालिका भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है. यहां अधिकारी, अध्यक्ष और कर्मचारी लगातार भ्रष्टाचार कर रहे हैं
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m