ये वर्दी का रौब नहीं तो और क्या? पुलिसकर्मी ने बैंक के गार्ड से की मारपीट, अब नप गया कानून का रखवाला, ये रही वजह
धर्मेंद्र ओझा, भिंड. एमपी के भिंड में एक पुलिसकर्मी ने वर्दी का रौब दिखाते हुए बैंक के गार्ड से मारपीट कर उसे घायल कर दिया. गार्ड ने पुलिसकर्मी को समय होने पर अंदर जाने से रोका था. जिस पर वो आग बबूला हो गया. इधर, घायल गार्ड को डॉक्टर ने ग्वालियर रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं इस मामले में एमपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है.
दरअसल, यह मामला कलेक्ट्रेट स्थित SBI बैंक का है. जहां राजवीर सिंह गार्ड का काम करते हैं. एसपी ऑफिस में पदस्थ पुलिसकर्मी राजेंद्र सिंह भदोरिया बुधवार शाम बैंक पहुंचे और गार्ड से गेट खोलने को कहा. जिस पर गार्ड ने कहा कि टाइम खत्म हो चुका है, अब आप बैंक के अंदर नहीं जा सकते. पुलिसकर्मी ने कहा कि मुझे आज ही काम करवाना है और अंदर की ओर जाने लगे.
इसे भी पढ़ें- ‘शस्त्र को गहना बनाएं बेटियां’, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान, लव जिहाद से बचने के लिए कही ये बात
गार्ड ने पुलिसकर्मी को रोकने का प्रयास किया तो उसने उसके मुंह पर पंच मार दी. इसके बाद पुलिसकर्मी ने गार्ड से मारपीट की. मारपीट में गार्ड का पैर तीन जगह से फैक्चर हो गया. इसके बाद बैंक मैनेजर और सभी अधिकारियों ने घायल गार्ड को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. आज सुबह डॉक्टर ने गार्ड को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ब्रांडेड शराब और फिल्मी स्टाइल में तस्करी: 2 मास्टमाइंड समेत 5 तस्कर धराए, जानिए कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे
हालांकि, इस पूरे मामले में पीड़ित की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने राजेश सिंह भदोरिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इधर, मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी असित यादव ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर ही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m