पार्षद के बेटे को नग्न करने का मामला मोदी और नड्डा तक पहुंचाः पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 10 के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में FIR
हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक के दो के पार्षदों के बीच का विवाद इतना गर्म गया है कि अब वह मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक पहुंच गया है। इस पूरे मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी संज्ञान लेकर मामले की जानकारी ली है। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 के खिलाफ की पॉक्सो एक्ट साहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
बता दें कि मामला पार्षद कमलेश कालरा और पार्षद जीतू यादव के बीच का है जिसमें कमलेश ने पिछले दिनों निगम कर्मचारियों को फोन पर अपशब्द कहे थे जिसमें जीतू का नाम का भी जिक्र हुआ था। इसके बाद जीतू के समर्थकों ने कमलेश के घर पर हमला कर दिया और नाबालिग बेटे को नग्न कर उसका एक पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को नामजद आरोपी बनाया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में वीडियो बनाने वाले आरोपी से लेकर घर में घुसने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है।
संगठन को चूल्हे में जाने की बात कही थी
पुलिस एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस तक पहुंचे थे जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों की लगातार पहचान करने में जुटी हुई है। फिलहाल पांच आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अब इस पूरे मामले में देखना होगा कि पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा किस तरह की कार्रवाई करते हुए नजर आते हैं। जीतू एक ऑडियो जेपी नड्डा तक पहुंची है जिसमें जीतू संगठन को चूल्हे में जाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m