Upcoming IPO GMP – 20 साल में ₹2 के बदले ₹428 देने वाली कंपनी Laxmi Dental Limited
मुंबई के डेंटल कंपनी अपने इन्वेस्टर्स को जबरदस्त प्रॉफिट देने के लिए भारत के स्टॉक एक्सचेंज में आईपीओ लेकर आई है। जिस इन्वेस्टर ने 20 साल पहले कंपनी में ₹2 इन्वेस्ट किए थे आज उसे 428 मिलेंगे। यानी उसके इन्वेस्टमेंट पर 21300% लाभ दिया जा रहा है। सिर्फ ₹15000 में आप भी इस कंपनी की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं।
About Laxmi Dental Limited in Hindi
लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2004 में हुई थी। Rajesh Vrajlal Khakhar, Sameer Kamlesh Merchant and Dharmesh Bhupendra Dattani इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। यह कंपनी डेंटल प्रोडक्ट बनाने का काम करती है। अपने प्रोडक्ट के अलावा Taglus ब्रांड के नाम से थर्मोफॉर्मिंग शीट्स, बायोकम्पैटिबल 3डी प्रिंटिंग रेज़िन्स (biocompatible 3D printing resins), और क्लियर एलाइनर्स के लिए मशीन प्रदान करने का काम करती है। लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड फुली इंटीग्रेटेड मॉडल पर काम करती है। इसमें डेंटल प्रोडक्ट की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन शामिल है। दिनांक 30 सितंबर 2024 तक कंपनी की 6 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित हो चुकी थी। इनमें से तीन मुंबई में, दो बोईसर में और एक कोच्चि में स्थापित है। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद में 5 सपोर्टिंग फैसिलिटी भी है।
कंपनी का डेंटल नेटवर्क 320 से अधिक शहरों में और भारत के 22000 से अधिक डेंटल क्लीनिक में फैला हुआ है। भारत के अलावा दुनिया के 90 से अधिक देशों में कंपनी के प्रोडक्ट सप्लाई किए जाते हैं। कंपनी में ₹2372 नियमित कर्मचारी काम कर रहे थे।
Product Portfolio
- Custom crowns and bridges,
- Clear aligners,
- Thermoforming sheets,
- Pediatric dental products.
Laxmi Dental Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 19.18%% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 706.49% वृद्धि हुई है। इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 18.66% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 77.73% वृद्धि हुई थी। 31 मार्च 2022 को कंपनी 18 करोड़ से अधिक के घाटे में थी जबकि 31 मार्च 2024 को यही कंपनी 25 करोड़ के प्रॉफिट में थी। सिर्फ इतना ही नहीं 30 सितंबर 2024 तक कंपनी का प्रॉफिट लगभग 23 करोड़ हो चुका था यानी इस साल कंपनी का प्रॉफिट 50 करोड रुपए और PAT – प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 100% वृद्धि का अनुमान है।
Laxmi Dental IPO – Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date – Monday, January 13, 2025
- IPO Close Date – Wednesday, January 15, 2025
- Basis of Allotment – Thursday, January 16, 2025
- Initiation of Refunds – Friday, January 17, 2025
- Credit of Shares to Demat – Friday, January 17, 2025
- Listing Date – Monday, January 20, 2025
Laxmi Dental IPO – Investment, GMP
- Face Value – ₹2 per share
- Price Band – ₹407 to ₹428 per share
- Lot Size – 33 Shares
- Minimum investment – ₹14,124
- Maximum investment – ₹1,97,736
- GMP – 37.38%
Laxmi Dental IPO Apply or Not
आईपीओ साइज 698.06 करोड़ रुपए है और मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,124, अर्थात ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर आवंटित हो जाएंगे। पहले ही GMP 36.21% हो गया था, अर्थात ग्रे मार्केट प्रीमियम की अच्छी शुरुआत हुई है और बढ़ने की उम्मीद भी है। IPO LISTING GAIN वालों के लिए गुड न्यूज़ हो सकती है। इसके अलावा LONG TERM INVESTMENT वालों को देखना चाहिए कि, कंपनी पहली बार प्रॉफिट में आई है, और कंपनी के इन्वेस्टर्स प्रॉफिट बुक करके बाहर जाना चाहते हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में जबकि कंपनी का प्रॉफिट 100% के आसपास होने की उम्मीद है, कंपनी मैनेजमेंट, पब्लिक से 698.06 करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट लेकर सिर्फ 138 करोड रुपए कंपनी के कारोबार में लगाएंगे जबकि 560.06 करोड रुपए कंपनी के पुराने इन्वेस्टर्स को देकर उनके शेयर्स पब्लिक में बांट दिए जाएंगे। जानना बेहद जरूरी है कि जब कंपनी फ्लाई करने के लिए अपने विंग्स ओपन कर रही है, क्या कारण है कि पुराने इन्वेस्टर्स अपना प्रॉफिट बुक करके बाहर जाना चाहते हैं।
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को यह पता लगाना जरूरी है कि कंपनी IPO (Initial public offering, सार्वजनिक प्रस्ताव) क्यों लेकर आई है। क्या कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाना चाहती है या फिर स्टार्टअप के शुरुआत में जिन लोगों ने फंडिंग दी थी उन्हें EXIT देना चाहती है। क्या सचमुच कंपनी प्रॉफिट में आ गई है या फिर कंपनी को प्रॉफिट में लाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट्स डाले जा रहे हैं जो कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट होते ही बंद हो जाएंगे।
डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।