खंडवा में चाय वाले की हत्या की सुलझी गुत्थी: कर्मचारी ने ही मालिक को उतारा था मौत के घाट, घर जाने की छुट्टी न देने से था नाराज
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश की खंडवा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। चाय दुकानदार की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसी के कर्मचारी ने की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बात-बात पर परेशान करता था मालिक
मूंदी थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरियाने बताया कि मृतक जावेद अपने कर्मचारी आयुष को घर जाने की छुट्टी नहीं दे रहा था। शराब पीकर गाली-गलौज भी करता था और बात-बात पर परेशान करता था। जिससे आहत होकर उसने रॉड से हमला कर अपने मालिक की हत्या कर दी। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
कल चाय दुकान में मिला था शव
गौरतलब है कि मूंदी का रहने वाला जावेद पुनासा रोड में गोनखेड़ा गांव के नजदीक एक प्राइवेट वेयरहाउस के सामने चाय दुकान चलाता था। कल उसका शव उसी की दुकान पर पाया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही पुनासा एसडीओपी रविन्द्र बोयत घटनास्थल पर पहुंचे थे। मृतक पेंटर का काम करता था। कुछ दिनों से वह चाय नाश्ते की टपरी के सामने दुकान संचालित कर रहा था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m