खेत के रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद, 6 लोगों ने दो युवक पर किया कुल्हाड़ी से हमला, एक की हालत गंभीर
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खेत का रास्ता रोकने को लेकर परिवार के दो गुटों में विवाद हो गया। जिसमें एक परिवार ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। घायल ने 6 लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस फरियादी की शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, ग्वालियर के शीतला माता मंदिर रोड के रहने वाले नीरज गुर्जर ने बताया कि आज सुबह वह कंपू थाना क्षेत्र नौगांव में स्थित अपने खेत पर अपने भाई दौलत गुर्जर के साथ जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि उनके दूर के रिश्तेदार के लोग मुकेश गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर, राजपाल गुर्जर, हरेंद्र गुर्जर, और सोमेश रास्ता रोकने के लिए रास्ते में जाली लगा रहे थे। तभी दौलत गुर्जर और उसके भाई ने जाली लगाने का विरोध किया। तो मुकेश गुर्जर, जितेंद्र, मुकेश, राजपाल, हरेंद्र, सोमेश गुर्जर ने विवाद शुरू कर दिया।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के शावक का मिला शव, अफसर बोले- आपसी संघर्ष में हुई मौत
इसी दौरान मुकेश ने उसके भाई दौलत गुर्जर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह खून से लतपथ होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। दौलत को घायल होता नीरज उसे बचाने पहुंचा तो सभी ने उस पर भी हमलबकर दिया। खबर मिलते ही कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक सभी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने घायल दौलत गुर्जर को अस्पताल में भर्ती कराया है। नीरज गुर्जर ने उसके भाई पर हमला करने का आरोप मुकेश गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर , राजपाल गुर्जर, हरेंद्र गुर्जर, सोमेश गुर्जर सहित अन्य पर लगाया है। पुलिस फरियादी की शिकायत के बाद जांच में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m