BHOPAL NEWS – संभागीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में एडमिशन ओपन
मध्य प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के प्रतिभाशाली अनुसूचित जाति के कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई के लिए संभागीय मुख्यालयों पर सर्वसुविधायुक्त आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इन विद्यालयों में निःशुल्क अध्ययन, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे JEE, NEET की तैयारी, आवास, भोजन, गणवेश, खेल, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों की सुविधाएँ उपलब्ध है।
ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय भोपाल की प्रवेश परीक्षा 18 फरवरी को
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास ने बताया कि भोपाल संभाग का ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय कटरा हिल्स भोपाल पर सर्वसुविधायुक्त विद्यालय भवन में संचालित है। इस विद्यालय की कक्षा 6 के लिए सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रवेश के लिए 18 फरवरी 2025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए चालू शिक्षा सत्र 2024-25 की कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थी अपना आवेदन MPTASSC PORTAL पर अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 तक कर सकेंगे।
भोपाल कलेक्टर ऑफिस में जनसुनवाई
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को एडीएम श्री भूपेंद्र गोयल, श्री अंकुर मेश्राम, डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद इकबाल, श्रीमती निधि चौकसे, श्री अजय शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 125 आवेदन प्राप्त हुए।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।