‘बदला लिया जाएगा’, युवकों ने साथी की हत्या का इंतकाम लेने सोशल मीडिया पर किया धमकी भरा पोस्ट, पुलिस को दी खुली चुनौती
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में गोलू गोस्वामी की हत्या का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। अपने साथी की हत्या का बदला लेने के लिए युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर खौफनाक धमकी दी जा रही है। अपने साथी की हत्या का इंतकाम लेने सोशल मीडिया में कई युवकों ने पोस्ट डाली है, जो वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम में अलग-अलग आईडी से गोलू गोस्वामी की हत्या का बदला लेने की धमकियां डाली गई है।
READ MORE: घर से बुलाकर हत्या का मामलाः बीजेपी नेता व पूर्व पार्षद के बेटों पर लगे आरोप, शव रख सड़क पर लगाया जाम
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसमे बड़ी संख्या में युवक लाठी-डंडों से लैस होकर दुकानों और ठेले, टपरों में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें बदला लेने की चेतावनी दी गई है। दरअसल 26 दिसंबर की रात माढ़ोताल थाना इलाके में दो गुटों में झड़प के बाद अजय उर्फ गोलू गिरी गोस्वामी की हत्या कर दी गई थी।
READ MORE: चेकपोस्ट में कर्मचारियों से मारपीट: जनपद अध्यक्ष और सदस्य ने की पिटाई, नगदी रुपये और एक कर्मी को उठा ले गए, घटना CCTV में कैद
शव रख परिजनों ने किया था चक्का जाम
हत्या से आक्रोशित परिजनों और इलाके के लोगों ने युवक की लाश रखकर आईटीआई इलाके में चक्का जाम भी किया था। वहीं अब मृतक गोलू गिरी के कई साथियों ने इंस्टाग्राम में हत्या के बदले की धमकी वाली कई पोस्ट डाली है। ऐसे में शहर में एक बार फिर गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। सोशल मीडिया में धमकी की पोस्ट डालने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि हत्या का बदला लेने की पोस्ट डालने वाले युवकों की पहचान कर कार्रवाई जाएगी। वीडियो का परीक्षण करा कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून को कोई अपने हाथ में लेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m