राम मंदिर गेट पर लात मारने का मामला: युवती की गिरफ्तारी न होने पर भड़के लोग, किया चक्काजाम प्रदर्शन
सुनील जोशी, अलीराजपुर। राम मंदिर के गेट पर बीते दिनों लात मारने वाली युवती की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। इसी कड़ी में आज आजाद नगर में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष इकठ्ठा हुए और चक्काजाम प्रदर्शन किया।
हिंदू समाज ने आजाद नगर बंद का आह्वान किया था। जिसके बाद पुलिस ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही आरोपी युवती की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस के आश्वासन के तीसरे दिन तक भी गिरफ्तारी नहीं होने पर आज लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। चक्का जाम प्रदर्शन के बाद यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। आला-अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर डटे हुए हैं।
यह है पूरा मामला
दरअसल, बीते दिनों एक युवती ने राम मंदिर के पुजारी के साथ अभद्रता की थी साथ ही मंदिर के गेट पर लात मारी थी। इस घटना के बाद युवती पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m