UGC NET – असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, फैकेल्टी रिक्रूटमेंट और प्रमोशन के लिए नई गाइडलाइंस जारी
HEIs – हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूटस में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हेतु UGC NET की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूटस में फैकेल्टी रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन के लिए UGC ड्राफ्ट एवं गाइडलाइंस जारी कर दी है।
PHd वाले असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं
ड्राफ्ट गाइडलाइंस UGC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई हैं। इन गाइडलाइंस पर इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और स्टेकहोल्डर्स से फीडबैक और सुझाव लेने के बाद इन्हें लागू कर दिया जाएगा। UGC 5 फरवरी के बाद गाइडलाइंस लागू कर सकती है। अभी लागू UGC गाइडलाइंस 2018 के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए कैंडिडेट का उसी सब्जेक्ट से NET क्वालिफाई होना जरूरी था, जिस सब्जेक्ट से पोस्ट ग्रेजुएट (PG) किया हो। नई गाइडलाइंस में कैंडिडेट्स को PG से इतर सब्जेक्ट्स से NET करने की आजादी है। साथ ही बगैर NET किए, सीधे Ph.D किए हुए कैंडिडेट्स भी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
वाइस चांसलर के लिए टीचिंग एक्सपीरियंस अनिवार्य नहीं
ड्राफ्ट गाइडलाइंस के अनुसार, अब किसी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में वाइस चांसलर बनने के लिए कैंडिडेट के पास 10 वर्ष का टीचिंग एक्सपीरियंस होना जरूरी नहीं होगा। अपने फील्ड के ऐसे एक्सपर्ट, जो सीनियर लेवल पर काम करने का 10 साल का एक्सपीरियंस रखते हों और जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा हो, वे वाइस चांसलर (VC) बन सकते हैं। VC की नियुक्ति के लिए यूनिवर्सिटी चांसलर एक कमेटी का गठन करेंगे, जो अंतिम फैसला लेगी।
फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाना मकसद
शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान (मध्य) ने 6 जनवरी को UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार के साथ ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी कीं। मौके पर मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के एडिशनल सेक्रेटरी सुनील कुमार भी मौजूद रहे। UGC चेयरमैन UGC चेयरमैन एम. जगदीश कुमार का कहना है कि नए नियम मल्टी-सब्जेक्ट बैकग्राउंड से फैकल्टी चुनने में मदद करेंगे। इन नियमों का उद्देश्य उच्च शिक्षा में फ्रीडम और फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाना है।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।