‘लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का आदमी हूं, नाम है गोलू शुक्ला…’, गैंगस्टर के नाम पर बदमाशों ने व्यापारी को दी धमकी, Video वायरल


मनोज उपाध्याय, मुरैना। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है। लेकिन उसके नाम पर धमकी देने और रंगदारी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुरैना जिले से जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताकर एक व्यापारी के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। 

होलिका को दिया मशहूर सिंगर रिहाना का रूप: शहर में बना चर्चा का विषय, लोग ले रहे सेल्फी

जानकारी के अनुसार मुरैना शहर की पंचायती धर्मशाला के पास रहने वाला रितिक गुप्ता अपनी राशन की दुकान बंद कर शाम को स्कूटी से घर पहुंचा और घर के अंदर जाने लगा। तभी तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उसके साथ दादागिरी करने लगे। बदमाशों ने व्यापारी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और अपने साथियों को कट्टा निकालने के लिए कहा। 

बंदूक की गोली से जलाई होली, वर्षों से टोंक रियायत से जुड़ा परिवार निभा रहा परंपरा

जब ऋतिक गुप्ता ने उनका विरोध किया तो आरोपी ने कहा- मुझे गोलू शुक्ला कहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का आदमी हूं। इस दौरान वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। ज्यादा लोगों को देखकर बदमाश वहां से चले गए लेकिन जाते-जाते उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि “बनियों को मारना है”। बताया जाता है कि आरोपियों की यह हरकत और दी गई धमकी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

लोकसभा चुनाव 2024: शहडोल में कांग्रेस ने हिमांद्री सिंह के सामने फुंदेलाल को उतारा, प्रत्याशी की घोषणा के बाद सियासी हलचल तेज

कुछ सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराकर रितिक गुप्ता अपने साथियों के साथ मिलकर  सिटी कोतवाली थाने पहुंचे जहां उन्होंने कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। बदमाशों का गाली गलौज करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *