MP TOP NEWS TODAY: MP में 4 लाख 97 हजार 404 नए मतदाता बढ़े, 21 जिलों में दौड़ेंगी 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट, चित्रकूट में 100 करोड़ की लागत से बनेगा रामायण पार्क, भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 5 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP में 4 लाख 97 हजार 404 नए मतदाता बढ़े

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में चार लाख 97 नए मतदाता सर्च हुए हैं. नाम जोड़ने-घटाने की प्रक्रिया के बाद प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 70 लाख से अधिक हो गई है. मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान 7 लाख 98 हजार 469 नाम जोड़े गए और 3 लाख 01 हजार 65 नाम हटाए गए. पढ़े पूरी खबर

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में नया मोड़

सतवास (देवास) मध्य प्रदेश के देवास जिले के सतवास थाने में 28 दिसंबर को पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस महिला ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका का शव घर में फंदे पर लटका मिला। अब यह एक अलग घटनाक्रम हो गया है, क्योंकि फरियादी और आरोपी दोनों की मौत हो गई है। सुसाइड करने वाली महिला का नाम रुखसाना पति रहीस खान (45) है। घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है। पढ़े पूरी खबर  

MP के 21 जिलों में दौड़ेंगी 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज सोमवार को पीएम जनमन योजना के तहत 21 जिलों के 87 विकासखंडों के लिए 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन मोबाइल मेडिकल यूनिट से प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम प्रदायगी सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स में हुआ। पढ़ें पूरी खबर

चित्रकूट में 100 करोड़ की लागत से बनेगा रामायण पार्क

भोपाल। मध्य प्रदेश के चित्रकूट को 750 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं 100 करोड़ की लागत से 80 एकड़ में रामायण एक्सपीरियंस पार्क भी बनाया जाएगा। वहीं 151 फीट की ऊंची श्री राम की प्रतिभा भी स्थापित की जाएगी। पूरे नगर में श्रीराम की छवि होगी। पढ़े पूरी खबर

डिजिटल अरेस्ट से तंग लेडी टीचर ने किया सुसाइड

रीवा। मध्य प्रदेश में रीवा के मऊगंज जिले से एक डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। जहां एक महिला शिक्षिका को लगातार कई दिनों से परेशान कर रहे थे, और उससे 25 हजार की रकम लेने के बाद भी उसे अरेस्ट करने के नाम पर लगातार पैसों की मांग की जा रही थी। इससे परेशान होकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर खा लिया, जिसे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पढ़े पूरी खबर

भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत

 सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां बोलेरो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूरी के लिए जा रहे थे। इस दौरान चार युवक काल की गाल में समा गए। पढ़े पूरी खबर

मंदिर में तोड़फोड़ मामले में टीआई लाइन अचैट

सागर। मध्य प्रदेश के सागर में पिछले दो दिनों से धार्मिक स्थल पर तोड़ फोड़ के मामले को लेकर तनाव बना हुआ है। जिसके चलते धरना, प्रदर्शन से लेकर कोतवाली का घेराव और सागर बंद का आयोजन भी हुआ। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ युवक मंदिर तोड़ते दिखाई दे रहे है। पढ़े पूरी खबर

महाकुंभ के लिए बड़ी सौगात: भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान

भोपाल। मध्यप्रदेशवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही राजधानी भोपाल से प्रयागराज के लिए एयर कनेक्टिविटी शुरू होगी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने तीन कंपनियों को फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। सीधी उड़ान की सुविधा मिलने से महाकुंभ में जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पढ़े पूरी खबर

यूनियन कार्बाइड कचरा मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

जबलपुर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित भोपाल गैसकांड (यूनियन कार्बाइड) के जहरीला कचरा जलाने मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में आज पूरी हुई। जहरीले कचरे के विनिष्टीकरण मामले में हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह बाद मामले की अगली सुनवाई नियत की है। सुनवाई के दौरान सरकार ने हलफनामा प्रस्तुत किया कि- मिस पब्लिसिटी और फेक मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर पीथमपुर में हंगामा बरपा। सरकार ने कोर्ट से कचरा विनिष्टीकरण के लिए और समय मांगा। पढ़े पूरी खबर

जूनियर डॉक्टर से दरिंदगी: साथी डॉक्टर ने बॉयज हॉस्टल ले जाकर किया दुष्कर्म

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक जूनियर छात्रा डॉक्टर के साथ साथी जूनियर डॉक्टर युवक ने डरा धमका कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत छात्रा ने पुलिस से की है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी जूनियर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। पढ़े पूरी खबर

भोपाल स्पा सेंटर केस, 5 हजार में मिलती थी मासिक मेंबरशिप

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। स्पा सेंटर में सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक मिले। बताया जा रहा है कि पांच हजार रुपये में मासिक मेंबरशिप मिलती थी। मेंबरशिप के बाद ग्राहक को अनलिमिटेड विजिट की सुविधा दी जाती थी। पढ़े पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *