BHOPAL NEWS – बिजली कंपनी के ईंटखेड़ी ऑफिस में महिलाओं का हंगामा
भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित बिजली कंपनी के ऑफिस में सोमवार को महिलाओं ने हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि अफसरों ने बिजली काट दी, जिससे घरों में अंधेरा है। वहीं, ईंटखेड़ी सर्कल के जेई शिशिर शर्मा ने कहा कि करीब 35 मकानों का 7-8 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है। बिल भरते ही लाइट चालू कर देंगे।
इन लोगों ने बिजली का बिल नहीं भरा है: जेई शर्मा
परवाखेड़ा चांद मस्जिद क्षेत्र की महिलाएं बच्चों के साथ ईंटखेड़ी स्थित ऑफिस में पहुंची थी। दोपहर में उन्होंने ऑफिस का घेराव कर दिया। अचानक महिलाओं के ऑफिस का घेराव करने से अफसर भी हरकत में आ गए। वे मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाइश दी। जेई शर्मा ने बताया, रविवार शाम को ट्रांसफॉर्मर फेल हो गया था। इससे करीब 35 मकानों की सप्लाई बंद हो गई। इन लोगों ने बिजली का बिल भी नहीं भरा है। हर घर का सात से आठ हजार रुपए तक का बिल बकाया है। महिलाओं से बिल भरने का कहा है। इसके बाद ट्रांसफॉर्मर ठीक करवाकर बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
कई दिनों से बिजली बंद है, महिलाओं ने कहा
बिजली कंपनी के ऑफिस का घेराव करने पहुंची महिलाओं का कहना था कि इलाके की बिजली कई दिन से नहीं है। इस कारण घरों में अंधेरा रहता है। बिजली से जुड़े कई जरूरी काम भी नहीं हो पा रहे हैं। अधिकारी भी मोबाइल कॉल रिसीव नहीं करते हैं। पुलिस से कार्रवाई करने की बात भी कही जाती है। इस पर जेई शर्मा का कहना है कि ऐसा नहीं किया जाता। रविवार को ही ट्रांसफॉर्मर फेल हुआ और बिजली बंद हुई है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।