संदीप यादव IAS की मुख्यमंत्री ने भरे मंच पर पोल खोल डाली, सीधे सवाल जवाब पढ़िए


भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री संदीप यादव, वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भरे मंच से उनकी सक्रियता और योग्यता का खुलासा सबके सामने कर दिया। मूल्यांकन पब्लिक अपने आप कर लीजिए। कृपया पढ़िए दोनों के बीच में क्या संवाद हुआ हुई। 

CM डॉ मोहन यादव और संदीप यादव IAS का संवाद

डॉ मोहन यादव – अभी मुझे मालूम नहीं है कि रैंकिंग में देश के परिपेक्ष में स्वास्थ्य विभाग का कौन सा नंबर है?

संदीप यादव IAS – सभी स्कीम में हम टॉप 3 में है।

डॉ मोहन यादव – स्कीम में हैं या हेल्थ डिपार्टमेंट में मंत्रालय के लेवल पर पूरे देश में किस स्थान पर हैं?

संदीप यादव IAS – डिपार्टमेंट वाइज नहीं होती। अलग-अलग सेक्टर और अलग-अलग प्रोग्राम हैं जैसे सिकल सेल है, टीबी है।

डॉ मोहन यादव – जैसे मैं एजुकेशन की बात करूं या दूसरे डिपार्टमेंट की तो देश के सबसे अच्छे राज्यों में हेल्थ के मामले में हमारा राज्य किस नंबर पर है?

मामले को संभालते हुए बीच में डिप्टी सीएम शुक्ला बोले- आईएमआर (शिशु मृत्यु दर) और एमएमआर (मातृ मृत्यु दर) को छोड़ दें तो बाकी चीजों में हम अच्छी स्थिति में है। आईएमआर और एमएमआर को सुधारने का भी रोड मैप बनाया गया है।

डॉ मोहन यादव – मेडिकल एजुकेशन किस श्रेणी में है? पिछले 5- 10- 20 साल में हमने किसको बीट किया? हम कहां से आगे बढ़ रहे हैं? मेडिकल कॉलेज खोलने की दृष्टि से? आयुष डिपार्टमेंट भी आप ही देखते हैं?

संदीप यादव IAS – नहीं वो आहूजा जी देखते हैं। 

यह संवाद दिनांक 6 जनवरी 2025 को, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, मुख्यमंत्री के घर में स्थित समत्व  भवन में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में हुआ। मुख्यमंत्री कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मप्र के 21 जिलों के 87 आदिवासी ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं को मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, पीएस हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन संदीप यादव, एमडी एनएचएम डॉ सलोनी सिड़ाना और विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *