महाकाल की शरण में अभिनेत्री रिमी सेन: बाबा के दर्शन कर नंदी हाल में लगाया ध्यान, शिव साधना में दिखीं लीन
उज्जैन। बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को दर्शन के लिए पहुंचीं। उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए। एक्ट्रेस के कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह महाकाल की भक्ति में डूबी नजर आईं। तस्वीरों में अभिनेत्री – नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना में लीन नजर आईं। माथे पर रोली का टीका लगाए वह नजर आईं। इसके साथ ही ‘महाकाल’ के नाम का लाल रंग का पटका भी ओढ़े नजर आईं। महाकाल मंदिर के पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी ने अभिनेत्री का पूजन सम्पन्न करवाया।
READ MORE: CM डॉ. यादव ने 30वें इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ, कहा- खेल गतिविधियां जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार करती हैं
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद उनका श्री महाकाल से प्रबंध समिति की ओर से स्वागत सम्मान किया गया। रिमी सेन ने इस दौरान मीडिया से कहा कि बाबा महाकाल सबका भला करेंगे। आज के समय में स्ट्रेस कुछ ज्यादा है। कोई भी स्ट्रेस न ले आपकी हर समस्या भगवान की भक्ति से दूर होगी। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं।
READ MORE: धोती कुर्ता, कर्मकांडी ब्राह्मण और खेल का मैदान: सनातनी वेशभूषा के साथ क्रिकेट का टूर्नामेंट, संस्कृत में हुई कमेंट्री
एक्ट्रेस रिमी सेन ने फिल्म इंडस्ट्री को ‘धूम’, ‘गरम मसाला’, ‘गोलमाल’, ‘बागबान’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘जॉनी गद्दार’, ‘दे ताली’,थैंक यू’ और ‘शागिर्द’ जैसी सफल फिल्में दी है। रिमी सेन ने साल 2016 में बायोपिक ‘बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन’ को प्रोड्यूस किया। इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m