सरपंच और सचिव का खेलाः निर्माण के नाम पर सरकार को लगाया लाखों का चूना, अधूरी नालियां, पानी टैंकर की कमी और अन्य अधूरे कार्यों से ग्रामीण परेशान
मुकेश महेता, बुधनी। मध्य प्रदेश में बुधनी विधानसभा के ग्राम पंचायत पीलीकरार में भ्रष्टाचार का एक बड़ा उदाहरण सामने आया है। यहां पंचायत सचिव और सरपंच की मनमानी के कारण निर्माण कार्यों में अनियमितताएं देखने को मिली हैं।
ग्रामीणों और पंच के आरोप हैं कि निर्माण कार्य सचिव के रिश्तेदार मामा के द्वारा करवाया जा रहा है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता बेहद खराब हो रही है। ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्य घटिया स्तर का है। पंचायत के सदस्यों का कहना है कि जो भी बिल लगाए गए हैं, उनकी कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई।
मंदिर में तोड़फोड़ मामले में टीआई लाइन अचैट: मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 50 अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज
ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच ने फर्जी तरीके से बिल लगाकर निर्माण कार्य के लिए लाखों रुपए का गबन किया है। दिसंबर महीने में ही सचिव ने लाखों रुपए के बिल लगाए हैं, जिनमें से कई बिल उनकी खुद की दुकान से खरीदी के दिखाए गए हैं। इसके साथ ही, जिन निर्माण कार्यों के लिए यह बिल लगाए गए हैं, वे जमीन पर कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।
जब लल्लूराम डॉट कॉम टीम ने ग्राम का दौरा किया और सरपंच से इस विषय पर बात करनी चाही, तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। ग्रामवासियों और पंच ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अधूरी नालियां, पानी के टैंकर की कमी, और अन्य अधूरे निर्माण कार्यों ने ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव के खिलाफ सख्त जांच होनी चाहिए ताकि अन्य भ्रष्टाचार के मामले भी उजागर हो सकें। मामले में जब सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m