Tech News – सफाई वाला रोबोट कपड़े भी हटा देगा, नखरे वाली बाई की जरूरत खत्म


अब तो भारत के छोटे शहरों में भी झाड़ू पोछा वाली बाई बड़े नखरे दिखाती है। अपनी होली एक दिन की होती है, वह 5 दिन मनाती है। जब चाहे छुट्टी ले लेती है। कुछ कहो तो बुरा मान जाती है। लेकिन आप नखरे वाली बाई की जरूरत खत्म क्योंकि सफाई वाला रोबोट अब जमीन पर पड़े हुए कपड़े भी हटा देगा। रोबोट में अब तक केवल यही प्रॉब्लम थी। जमीन पर पड़े हुए कपड़े देखकर कंफ्यूज हो जाता था। अब यह प्रॉब्लम भी सॉल्व हो गई है। 

Robot Vacuum जमीन पर पड़ा हुआ सारा सामान हटाकर सफाई करेगी

रोबोरॉक (Roborock) के सारोस Z70 (Saros Z70) ने रविवार को एक ऐसा रोबोट वैक्यूम (Robot Vacuum) प्रस्तुत किया है जिसमें मैकेनिक आर्म भी है। यह आपके कमरे में बिखरे हुए कपड़े, जूते, खिलौने, सिक्के और नोट उठाने में सक्षम है। आपका क्रेडिट कार्ड हो या फिर नोटों का बंडल गिर जाए। यह रोबोट बड़ी ईमानदारी के साथ उसे उठाकर, वहां पर रख देगा जहां के लिए अपने आदेश दिया है। इससे पहले तक के जितने भी रोबोट थे, वह जमीन पर कपड़े या जूते को देखकर कंफ्यूज हो जाते थे। कुछ एडवांस फीचर वाले रोबोट ऐसे भी थे जो जमीन पर पड़े हुए कपड़े के आसपास सफाई करके चले जाते थे। 

Saros Z70 अब तक का सबसे हाईटेक रोबोट वैक्यूम 

रोबोरॉक के सारोस Z70 में OmniGrip नाम का पहला five-axis robotic arm है। रोबोट जब सफाई कर रहा होता है तब उसे यदि कोई चीज दिखाई दे तो यह हाथ उसके अंदर से निकाल कर आता है। जमीन पर पड़ी हुई चीजों को उठाकर, आपके आदेश के अनुसार, एक स्थान पर एकत्रित कर देता है, और फिर पूरे कमरे की सफाई कर देता है। खास बात यह भी है कि केवल हल्की चीजों को उठाने में ही सक्षम है। अर्थात आपके फर्नीचर और डेकोरेशन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *