GWALIOR NEWS – ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर का आदेश जारी
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने, शीत लहर एवं कोहरे से बढ़ी सर्दी को ध्यान में रखकर जिले में केजी- नर्सरी से लेकर आठवी कक्षा तक के स्कूली बच्चों के लिए 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही 7 से 31 जनवरी तक के लिए स्कूलों का समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।
ग्वालियर की जिला शिक्षा अधिकारी ने छुट्टी का आदेश जारी किया
बच्चों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग, आईसीएससी व सीबीएसई के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। आदेश में यह भी उल्लेख है कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत चलती रहेंगी।
ग्वालियर मेला के सैलानी 60 लाख के खजला खा जाते हैं
दुकानदार सूरज यादव कहते हैं कि ग्वालियर मेले में आने वाले सैलानी दुकान पर बैठकर तो खजला व चाट का आनंद लेते ही हैं। साथ ही अपने स्वजनों व नाते-रिश्तेदारों के लिये भी खजला पैक कराकर ले जाते हैं, क्योंकि खजला आमतौर पर बाजार में उपलब्ध नहीं होता। खजला ज्यादातर मेलों में ही मिलता व बिकता है। सूरज बताते हैं कि ग्वालियर मेले में औसतन 50 से 60 लाख रूपए की बिक्री हमारी दुकान से हो जाती है। ग्वालियर मेला में ऐसी दर्जनों दुकानें लगी हुई है।