होटल में रशियन महिला को रोकना पड़ा भारी: मैनेजर समेत दो पर FIR, पूछताछ जारी, ये है पूरा मामला
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिना पुलिस को जानकारी दिए रशियन महिला को होटल में रोकना महंगा पड़ गया। पुलिस ने होटल मैनेजर और एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, सिरोल थाना क्षेत्र में आने वाले सिरोल चौराहे पर स्थित होटल साक्षी इन हैं। जहां एक विदेशी महिला की रुकने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने होटल में सर्च किया तो एक रूसी महिला यूलिया क्रुग्लाइक रुकी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने साक्षी इन होटल के मैनेजर योगेश गुप्ता और एक कर्मचारी कुनाल घैघट के खिलाफ होटल में विदेशी महिला को रोकने संबंधित और फार्म सी में जानकारी न देने पर विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी हैं।
आपको बता दें कि क्रीमिया रूस की युवती यूलिया 24 अक्टूबर को रूस से दिल्ली आई थी। यूलिया को दिल्ली के एक युवक दीपू ने बार में डांस के लिए कांट्रैक्ट पर बुलाया था और उसे ग्वालियर में डांस के लिए भेज दिया। साथ ही उसका पासपोर्ट जमानत के तौर पर अपने पास रख लिया। यूलिया जब ग्वालियर पहुंची तो बार में उससे अश्लील डांस कराने का दबाव गया। लेकिन यूलिया ने इनकार कर दिया और वापस रूस लौटने के लिए अपना पासपोर्ट मांगा। बार संचालक और दीपू ने उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया।
19 दिन ग्वालियर और दिल्ली में भटकने के बाद यूलिया ने ग्वालियर SP ऑफिस पहुंचकर SP धर्मवीर सिंह यादव को पूरी घटना बताई थी। जिसपर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने बार संचालक को थाना यूनिवर्सिटी में बैठा और दिल्ली में बैठे दीपू के कब्जे से पासपोर्ट ग्वालियर मंगवाया और यूलिया को सौंपा दिया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m