BHOPAL NEWS – विवादित सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में डिप्टी सीएम और 3 विधायक भी शामिल
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज एक बड़ा खुलासा किया है। भोपाल तालाब के लोड डेंसिटी एरिया में शुरू किए गए सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डायरेक्टर राजेश शर्मा के अलावा उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बेटों, पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के विधायक विधायक सुदेश राय सहित कई बड़े अफसरों की भी प्रॉपर्टी है। यह सब लोग मिलकर भोपाल के तालाब को बर्बाद कर रहे हैं।
सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में प्रॉपर्टी के मालिकों के नाम
सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट को लेकर सामने आए एक भू-अभिलेख के दस्तावेज में भोपाल के सेवनिया गौड में भोपाल तालाब के लो डेंसिटी एरिया में चल रहे सेंट्रल पार्क आवासीय प्रोजेक्ट में कुणाल बिल्डर्स डेवलपर्स के डायरेक्टर विजय कुमार अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, रीतेश हरवानी, संगीता हरवानी, राधिका पत्नी राजेश शर्मा, कृष्णा बंसल, मीनू गोयल पत्नी युवराज गोयल के नाम पर जमीनें हैं। वहीं कनिका कल्याणी पत्नी सुमित कल्याणी, गौरव जैन वैभव गोयल, रिशु कटारिया पत्नी आलोक कटारिया, अलोक कटारिया, सैयद विकार हुसैन, सुदेश राय, हर्ष देवड़ा पुत्र जगदीश देवड़ा, दीपक भावसार, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञानवती पटेल, मीना पांडेय पत्नी एके पांडेय, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के नाम जमीनें और प्लॉट की जानकारी सामने आई है।
सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट विवादित क्यों है
विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाए थे कि भोपाल के तालाब के ग्रीन बेल्ट में जहां लो डेंसिटी एरिया है। वहां कुणाल बिल्डर्स की जमीन है। कुणाल बिल्डर्स ने इस जमीन पर आवासीय प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए पिछले दस सालों में कई बार परमिशन मांगी। लेकिन, लो डेंसिटी एरिया होने के चलते परमिशन निरस्त होती गई।
2021 में जैसे ही कुणाल बिल्डर्स ने सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट के डायरेक्टर राजेश शर्मा से एग्रीमेंट किया उसके तत्काल बाद से ही लो डेंसिटी एरिया में ही जमीनों की धड़ाधड़ परमिशनें मिल गईं। कटारे ने आरोप लगाया था कि इसी इलाके में पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, उनकी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम से जमीनें खरीदी गई थीं।
मध्य प्रदेश में अब भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा हो गया है! जहां खुद अमिताभ बच्चन जी को निर्माण की अनुमति नहीं मिली, वहां करप्शन की शूटिंग हो गई है!
भोपाल के सेंट्रल पार्क में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बेटों, पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह और @BJP4MP विधायक… pic.twitter.com/Jg5S6mlHom
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 5, 2025