जानलेवा चाइना मांझाः कथा सुनकर घर लौट रही महिला पूर्व पार्षद की गर्दन कटी, लगे कई टांके, एम्स रेफर
देव चौहान, औबेदुल्लागंज(रायसेन)। मध्यप्रदेश में प्रतिबंध के बाद चाइना मांझा न सिर्फ बिक रहा बल्कि लोग इस्तेमाल भी कर रहे है। जानलेवा चाइना मांझा के चलते एक बार फिर एक महिला पूर्व पार्षद की गर्दन कट गई। शुक्र है कि जान नहीं गई। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाइना मांझा से घायल महिला के गले में कई टांके लगे है।
राजधानी के VIP इलाके में चोरों का धावा: सब इंस्पेक्टर के घर से 20 लाख की चोरी
दरअसल रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा के औबेदुल्लागंज निवासी आरती यादव महावीर कॉलोनी से कथा सुनकर वापस अपने घर जा रही थी। अचानक पतंग का चाइनीज मांझा महिला के गले में बुरी तरह उलझ गया। गर्दन में मांझा फंसने के कारण महिला की गर्दन में गहरा घाव हो गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने चाइनीज मांझे को किसी तरह गर्दन से निकाला और गंभीर हालत में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर अवस्था मे भोपाल एम्स अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि महिला के गले में कई टांके लगे है।
धार्मिक स्थल को लेकर जमकर बवालः दो समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर की नारेबाजी, समझाइश के बाद
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m