YouTube से सीखी तकनीक, फिर शुरू की चंदन की खेती, अब MP का ये किसान कर रहा लाखों की कमाई, मुफ्त में देता है खेती करने के नुस्खे
तनवीर खान, मैहर। कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो मुश्किलें भी कामयाबी का राह आसान कर देती है जहां एक तरफ कृषि उन्नति में तकनीक मददगार साबित हो रही है वहीं हाईटेक तकनीक से कृषक कामयाबी के बुलंदी पर पहुंच रहे हैं। मैहर से एक ऐसी ही बुलंद हौसलों की कहानी सामने आई है जहां युवा किसान घर बैठे आधुनिक डिजिटल तकनीक के जरिये अपने कृषि उत्पाद को न सिर्फ देश विदेश में स्थापित किया बल्कि साल में लाखों रुपये कमा रहे है। किसान डिजिटल सुविधाओं का लाभ लेकर अब मैहर जिले से इस बीज को पाकिस्तान साऊथ अफ्रीका जैसे देशों में बेच रहे हैं।
यूट्यूब से सीखी खेती
दरअसल ये किसान मैहर जिले से 30 किलो मीटर दूर त्योंधरी मे जन्मे कृष्ण कुमार है जिनके जीवन का उद्देश्य खेती करना ही नहीं बल्कि आज के युवाओं को भी कृषि के लिए प्रेरित करना है ।कृष्ण कुमार पिछले 3 साल पहले यूट्यूब से चंदन के बीज से लाल और सफेद चंदन की खेती करना सीखा फिर उसके बाद खुद का चैनल बनाकर आज लाखों रुपये कमा रहे हैं बल्कि देश विदेशों मे बीज बेच कर लोगों को चंदन के पेड़ की खेती करना सीखा रहे है।
कई देशों में जाता है बीज
मैहर के कृष्ण कुमार के बीज भारत के कोने कोने मे तो जाते ही है इसके साथ साथ पाकिस्तान,साऊथ अफ्रीका बेतनाम जैसे अन्य देशों मे भी निर्यात होता है। किसान की माने तो सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर वीडियो डालने के बाद ऑर्डर आते हैं और उसके बाद वह बीज की सप्लाई करते हैं जिससे लाखों में कमाई हो रही है।
लाखों रुपये की हो रही कमाई
इतना ही नहीं कृष्णकुमार यूट्यूब पर भी खुद का चैनल बना कर लोगों को चंदन की खेती करना सिखाते हैं। इसके साथ ही बीज का भी विक्रय करते है। मैहर के छोटे से गांव में जन्मे कृष्ण कुमार सिंह अपनी बुलंद हौसलों की मेहनत से आज लाखों रुपये कमाते हैं। कृष्ण कुमार का मानना हैं कि अगर हम चंदन की खेती करें तो आसानी से लाखों रुपये कमा सकते है। इसलिए चैनल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेती के लिये प्रेरित कर खेती करना भी सिखाते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m