कंप्यूटर सर्विस सेंटर में 2 लाख से अधिक की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस
कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कंप्यूटर सर्विस सेंटर में 2 लाख की सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है। वहीं चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। जिसके आरोपी ताला तोड़कर कंप्यूटर सर्विस सेंटर में घुसते भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही चोर ने ड्रॉज में रखी 2 लाख की रकम पार कर फरार हो गए।
मामला जबलपुर के लॉर्डगंज थाना क्षेत्र में स्थित आशीष कंप्यूटर सर्विस सेंटर का है। जहां चोरी की सनसनीखेज घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया। सेंटर में ताला तोड़कर घुसे चोर ने ड्रॉअर में रखे लगभग 2 लाख 15 हजार रुपए पार कर दिए। यह वारदात 2 जनवरी की तड़के करीब 2 बजे की है और पूरी घटना सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना के बाद कंप्यूटर सेंटर के कर्मचारी ने लॉर्डगंज थाने में F.I.R. दर्ज कराई। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m