Bhopal IT रेड पर बड़ा खुलासा: अब डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के बेटों की सेंट्रल पार्क में मिली जमीन, भूपेंद्र सिंह और MLA सुदेश राय ने भी खरीदी जमीन, अमिताभ बच्चन को नहीं मिली थी अनुमति


शब्बीर अहमद, भोपाल। Bhopal IT Raid: राजधानी भोपाल में बिल्डरों (BUILDER) पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। सेंट्रल प्रोजेक्ट (CENTRAL PROJECT) में कई बड़े अधिकारी (Officer) और मंत्रियों (MINISTER) की जमीन की जानकारी सामने आई है। लल्लूराम डॉट कॉम के पास जो लिस्ट सामने आई है, उसमें एक चौंकाने वाला नाम प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) जगदीश देवड़ा (JAGDISH DEVDA) के बेटों का है। डिप्टी सीएम के दोनों बेटे के नाम सेंट्रल पार्क में जमीन खरीदी गई है। 

भूपेंद्र सिंह और सीहोर MLA सुदेश राय की भी जमीन के मिले दस्तावेज

इस लिस्ट में कुछ और नाम हैं जिन्हें देखकर आप चौंक जाएंगे। जिन नेताओं ने सेंट्रल प्रोजेक्ट में जमीन खरीदी है, उनमें पूर्व मंत्री और विधायक भूपेंद्र सिंह, सीहोर विधायक सुदेश राय भी शामिल हैं। बता दें कि सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट को लेकर 18 दिसंबर को दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर आईटी ने छापामार कार्रवाई की थी। इसी मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा की संपत्ति अटैच कर चुका है। राजेश शर्मा की बेनामी संपत्ति 375 करोड रुपए अटैच कर चुका है। 

अमिताभ बच्चन को पांच एकड़ जमीन पर निर्माण की दी गई थी अनुमति

आईटी जांच के दौरान अमिताभ बच्चन की जमीन से जुड़ा तथ्य भी सामने आया है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को भोपाल के सेवनिया गौंड क्षेत्र में पांच एकड़ जमीन पर निर्माण की अनुमति नहीं दी गई थी। यह स्थान अब अधिकारियों के लिए सेंट्रल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है।

पिछले कुछ सालों में शहर के रातीबढ़, मेंडोरा, नीलबड़, मेंडोरी में बेशकीमती जमीन खरीदी गई थी। बीते दिनों अफसरों के हाथ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और उनकी पत्नी के नाम जमीन खरीदी के दस्तावेज हाथ लगे थे। यह खरीद-फरोख्त बिल्डर राजेश शर्मा और उसके सहयोगियों के जरिए हुई थी। राजेश शर्मा पर हुई कार्रवाई में कुछ अन्य अधिकारी, नेता, व्यापारी और फिल्मी सितारों के नाम भी सामने आए थे।

नियमों को ताक पर रखकर खरीदी गई थी जमीन

बताया जा रहा है कि नियमों को ताक पर रखकर यह जमीन खरीदी गई थी। राजेश शर्मा के जरिए इकबाल सिंह बैंस ने पत्नी और खुद के नाम करोड़ों रुपए की जमीन अपने नाम की थी। त्रिशूल, क्वालिटी और ईशान बिल्डर के कुल 52 ठिकानों पर पड़ताल में आयकर विभाग को 10 करोड़ रुपए कैश भी मिले। साथ ही 25 लॉकर और गोल्ड समेत बड़ी संख्या में जमीन की खरीद-फरोख्त किए जाने के दस्तावेज भी मिले थे।

इन IPS-IAS अफसरों की भी हैं जमीन

जिस इलाके की जमीन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है, वहां प्रदेश के प्रमुख आईएएस अफसर मोहम्मद सुलेमान, अशोक गढ़वाल, बीपी सिंह, अनुपम राजन, नीरज मंडोली, कवींद्र कियावत और आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला, शैलेश सिंह, जयदीप प्रसाद, अजय कुमार शर्मा, मनु व्यास की भी जमीनें है। हालांकि इन IAS-IPS अफसरों की जमीनों पर किसी तरह का कोई सवाल नहीं उठा है।

जमीन के खेल में अधिकारियों के सामने बोने साबित हुए अमिताभ बच्चन

मध्य प्रदेश में बहुचर्चित आईटी की कार्रवाई के बाद जांच में पता चला है कि भोपाल में सेवनियां गौड़ इलाके में अमिताभ बच्चन ने 5 एकड़ जमीन खरीदी थी। जहां पर अमिताभ बच्चन ने निर्माण की अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने इस जगह को लो डेंसिटी और कैचमेंट का एरिया बताकर अनुमति खारिज कर दी थी। लेकिन इसी स्थान पर अधिकारियों का सेंट्रल पार्क बन रहा है। पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के करीबी और आईटी के रडार पर आए राजेश शर्मा इसमें प्रमोटर के रूप में काम कर रहा है। दो साल पहले रेरा ने इसकी अनुमति दी थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *