IPO GMP 88%, नए साल के पहले सप्ताह में मालामाल हो जाएंगे, 3 कंपनियों से कमाई का आखिरी मौका
यह समाचार केवल IPO LISTING GAIN वालों के लिए है। साल के पहले सप्ताह में स्टॉक मार्केट में तीन कंपनियों के आईपीओ ओपन हुए हैं और तीनों एक से बढ़कर एक। पहली कंपनी का GMP 27% है, दूसरी का 65% और तीसरी का 88% हो गया है।
Fabtech Technologies IPO GMP Allotment Status
कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस ₹85 दिनांक 31 दिसंबर 2024 को घोषित कर दिया था, लेकिन तीन दिन यानी 1 जनवरी 2025 तक ग्रे मार्केट ने कोई रिस्पांस नहीं दिया। 2 जनवरी को आईपीओ ओपन होने के ठीक 1 दिन पहले ₹50 प्रीमियम पर ट्रेडिंग हुई। 3 जनवरी को जब आईपीओ ओपन हुआ तो कंपनी के शेयर्स की डिमांड और ज्यादा बढ़ गई। 85 रुपए के शेयर के लिए 75 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही थी। इसके कारण ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस ₹160 और GMP 88.24% हो गया है। यदि आईपीओ अलॉटमेंट हो गया (Allotment Status क्लिक करके चेक कर सकते हैं) और ऐस्टीमेटेड प्राइस पर ही लिस्टिंग हो गई तो हो जाएंगे। यह आईपीओ 7 जनवरी को क्लोज होगा। आईपीओ साइज ₹27.74 करोड़ है।
Parmeshwar Metal IPO GMP Allotment Status
कंपनी की ओर से तो 30 दिसंबर 2024 को आईपीओ प्राइस ₹61 घोषित कर दिया गया था परंतु ग्रे मार्केट में आईपीओ ओपन होने के ठीक 1 दिन पहले ₹20 प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। 2 जनवरी को जब आईपीओ ओपन हुआ तो प्रीमियम ₹35 हो गया और 3 जनवरी को ₹40 प्रीमियम पर ट्रेडिंग हुई है। इस प्रकार हर रोज प्रीमियम बढ़ रहा है परंतु यदि लिस्टिंग वाले दिन तक यही स्थिति बनी रही और ऐस्टीमेटेड प्राइस 101 रुपए पर लिस्टिंग हो गई तो सब्सक्राइबर को 65.57% रिटर्न मिलेगा। (Allotment Status क्लिक करके चेक कर सकते हैं) आईपीओ की क्लोजिंग डेट 6 जनवरी है एवं आईपीओ साइज ₹24.74 करोड़ है।
Davin Sons IPO GMP Allotment Status
कंपनी ने दिनांक 29 दिसंबर को आईपीओ प्राइस ₹55 घोषित कर दिया था परंतु ग्रे मार्केट में कोई हलचल नहीं थी। 2 जनवरी को जब आईपीओ ओपन हुआ तब ₹15 प्रीमियम पर सौदेबाजी शुरू हुई और 3 जनवरी को भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस हिसाब से ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस ₹70 है और यदि कोई परिवर्तन नहीं होता और कंपनी के शेयर्स स्टॉक मार्केट में ₹70 पर लिस्ट होते हैं तो (Allotment Status क्लिक करके चेक कर सकते हैं) सब्सक्राइब करने वाले इन्वेस्टर्स को सिर्फ 7 दिन में 27.27% फायदा होगा। आईपीओ साइज ₹8.78 करोड़ है और दिनांक 6 जनवरी 2025 को क्लोज होगा।
डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।