चार्ली चैपलिन ने संभाली इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था: लोगों को बताए यातायात के नियम, अंदाज देख आप भी करेंगे तारीफ
हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore Charlie Chaplin: ट्रैफिक मित्र अभियान के तहत इंदौर में जागरूकता अभियान का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। शहर के प्रमुख चौराहे पर चार्ली चैपलिन ने अपनी खास शैली में ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी। चार्ली बनकर लोगों को ट्रैफिक पालन करने की अपील करने वाले सुरेन्द्र चौहान पेशे से एक पेंटिंग आर्टिस्ट हैं। उन्होंने अपने मजेदार अंदाज और अनूठे वेशभूषा में लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की गुजारिश की। साथ ही चौराहे पर हर वाहन चालक को ट्रैफिक के नियमों के महत्व को समझाने की कोशिश की।
चार्ली की पहल की सराहना : Indore Charlie Chaplin
चौराहे पर मौजूद कार और बाइक चालकों ने चार्ली को देखकर न केवल मुस्कुराया बल्कि उनकी बातें गंभीरता से सुनीं। कई लोगों ने कहा, “हम यातायात के नियमों का पालन करेंगे।” सुरेन्द्र चौहान, जिन्होंने चार्ली का रूप धारण किया, का कहना है कि “यातायात नियम सिर्फ पुलिस के लिए नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए हैं।” इंदौर प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है। चार्ली जैसी पहल ने इसे और प्रभावी बना दिया है। इस अभियान की सराहना हर स्तर पर की जा रही है।
चार्ली की अपील
हेलमेट पहनने से जान का बचाव होता है।
सीट बेल्ट लगाने से हादसे में सुरक्षा बढ़ती है।
रेड लाइट पर रुकने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m