Fossify File Manager App – बड़े काम का है, हर स्मार्टफोन में होना चाहिए
व्हाट्सएप और दूसरे कई प्रकार के मोबाइल एप्लीकेशंस के कारण स्मार्टफोन में बहुत सारी फाइल डाउनलोड हो जाती है। इनमें से कुछ फाइल ऐसी भी होती है जिनके बारे में हमें पता ही नहीं होता और वह हमारी मर्जी के बिना हमारे स्मार्टफोन में अतिक्रमण करके बैठ जाती है। Fossify File Manager App, एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपको आपके स्मार्टफोन के भीतर मौजूद सभी प्रकार की फाइल्स के बारे में क्लासिफाइड इनफॉरमेशन देगी।
Fossify File Manager App की खास बातें
- यह एक ओपन सोर्स मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपके बिना किसी विज्ञापन और ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी के, सेवाएं प्रदान करती है और आपकी प्राइवेसी का भी सम्मान करती है।
- यह एक सरल, फास्ट और सीकर मोबाइल एप्लीकेशन है।
- यह मोबाइल एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी फाइल्स और फोल्डर को एक सिंपल लिस्ट बनाकर आपके सामने डिस्प्ले कर देती है।
- यह प्रत्येक फाइल का नाम, फॉर्मेट और संशोधन की तारीख बताती है।
- Grid View का विकल्प मौजूद है जो फोटो और वीडियो की पहचान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- इसके माध्यम से आपके स्मार्टफोन की स्टोरेज का पता लग जाता है।
Fossify File Manager App की अतिरिक्त विशेषताएं
इस ऐप में फाइल कम्प्रेशन (File Compression), बेसिक डॉक्यूमेंट एडिटर (Document Editor), फाइल्स और फोल्डर्स को Favorites में सेट करना, और होम स्क्रीन शॉर्टकट बनाने जैसी सुविधाएं भी हैं।
अगर आप विज्ञापन से भरे फाइल मैनेजर से बचना चाहते हैं या Google की Files ऐप या अपने फोन के डिफॉल्ट फाइल मैनेजर को बदलना चाहते हैं, तो Fossify File Manager एक शानदार विकल्प है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।