अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: 3 आरोपी चढ़े खाकी के हत्थे, 14 असलहे समेत अन्य सामान जब्त
बीडी शर्मा, दमोह. एमपी की दमोह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही हथियार बनाने का सामान और असलहे बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार किया है.
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि सिटी कोतवाली क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की जानकारी मिली थी. जिस पर सीएसपी अभिषेक तिवारी और सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेनपुरा में स्थित फैक्ट्री पर दबिश दी. इस दौरान टीम ने मौके से हथियार बनाने का सामान सहित 2 रिवाल्वर, 2 पिस्टल और 10 देशी कट्टे जब्त किए हैं.
इसे भी पढ़ें- MP में गर्त में कानून व्यवस्था! दबंगों ने महिला के बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा, पीट-पीटकर किया अधमरा, जानिए पूरा मामला
पुलिस की मानें तो इस मामले में भरत भूषण बंसल, परमसुख रैकवार, रजनीकांत विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है. जिन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इनके किससे तार जुड़े हुए हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m