MP SCHOOL SHIKSHA – कक्षा 5 व 8 की वार्षिक परीक्षा हेतु छात्रों का पंजीयन एवं सत्यापन
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूलों में, एवं मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित सभी प्रकार के विद्यालयों आदि में कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के पंजीयन एवं सत्यापन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी श्रेणियां के लिए लास्ट डेट घोषित कर दी गई है। परीक्षा 24 फरवरी से होनी है इसलिए अंतिम तिथि में वृद्धि की संभावना नहीं है।
मध्य प्रदेश के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों और मदरसों के लिए
हरजिंदर सिंह, संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल ने मध्य प्रदेश के समस्त कलेक्टर के नाम जारी पत्र में लिखा है कि, कक्षा 5 व 8 की वार्षिक परीक्षा दिनांक 24.02.2025 से प्रारंभ की जाएगी। परीक्षा हेतु प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों में कक्षा 5 व 8 में अध्ययनरत छात्रों का परीक्षा पोर्टल पर पंजीयन एवं सत्यापन कराया जाना है।
वार्षिक परीक्षा 2024-25 के लिए परीक्षा पोर्टलपर शालावार – कक्षावार छात्र पंजीयन दिनांक 06.01.2025 से प्रारंभ किया जा रहा है। छात्र पंजीयन एवं सत्यापन की प्रक्रिया निम्नानुसार रहेगी:-
1. सर्वप्रथम समग्र आई.डी. प्राप्त छात्रों का पंजीयन एवं सत्यापन किया जाए। पंजीयन की प्रक्रिया राज्य शिक्षा केंद्र के पोर्टल पर दिनांक 06.01.2025 से 23.01.2025 तक उपलब्ध रहेगी।
2. जिन विद्यार्थियों की समग्र आईडी नहीं है (जो दूसरे प्रदेश के छात्र हैं) उनके लिए पोर्टल पर पंजीयन व सत्यापन हेतु सुविधा दिनांक 20.01.2025 से 23.01.2025 तक उपलब्ध रहेगी।
3. छात्र पंजीयन व सत्यापन का कार्य शासकीय शालाओं के लिए संस्था के शिक्षक एवं अशासकीय शालाओं तथा मदरसा हेतु शालाओं को दी गई लॉगइन आई.डी. के माध्यम से किया जाना है।
4. छात्र पंजीयन व सत्यापन का कार्य शिक्षक द्वारा गंभीरता से पूर्ण किया जाए। ध्यान रखा जाए कि समग्र शिक्षा पोर्टल पर पंजीकृत छात्र ही परीक्षा पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं।
5. यदि शाला अंतर्गत पोर्टल पर प्रदर्शित होने वाला कोई छात्र वास्तविक रूप से शाला में अध्ययनरत नहीं है तो ऐसे छात्र को पोर्टल से हटाने (Unmap) की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
6. यदि शाला अंतर्गत अध्ययनरत कोई छात्र परीक्षा पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो ऐसे छात्रों को उनकी समग्र आईडी के माध्यम से शाला में मैप करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
7. कक्षावार शाला में अध्ययनरत शतप्रतिशत छात्रों के पंजीयन उपरांत पंजीकृत छात्रों की सूची प्रिंट करने का विकल्प परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध होगा, जिसका उपयोग करके शिक्षक अपनी शाला के पंजीकृत छात्रों की सूची का प्रिंट निकालकर समस्त जानकारी की पुष्टि कर सकेंगे। यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि परिलक्षित होने पर पोर्टल पर सुधार किया जा सकेगा तथा पुनः संशोधित सूची प्रिंट प्राप्त कर समस्त जानकारी सही होने के प्रमाणिकरण हेतु शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक द्वारा कक्षावार सूची हस्ताक्षरित करके जन शिक्षक के माध्यम से बी. आर. सी. सी. कार्यालय में जमा करानी होगी। (उक्त प्रक्रिया शासकीय, अशासकीय एवं मदरसा सभी प्रकार की शालाओं को करनी होगी)
8. शाला में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु बी. आर. सी. सी एवं डी. पी. सी. की लॉगइन पर एडमिन सुविधा उपलब्ध रहेगी।
9. यदि कोई छात्र त्रुटिवश किसी अन्य शाला या कक्षा में मैप हो जाता है तो बी. आर. सी. सी. एवं डी.पी.सी. की आईडी से अनमैप किया जाकर उसे सही शाला या कक्षा में मैप किया जा सकेगा।
10. पंजीयन व सत्यापन की अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी दशा में परीक्षा पोर्टल पंजीयन हेतु नहीं खोला जाएगा। जिले की समस्त शासकीय शालाओं में छात्र पंजीयन एवं सत्यापन की समस्त जवाबदेही कक्षाशिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के साथ ही जनशिक्षक, बी. आर. सी. सी. एवं डी. पी. सी. की होगी तथा अशासकीय शालाओं एवं मदरसों में शाला प्रबंधन की होगी।
11. सी. डब्लू.एस.एन. छात्रों के लिए विभाग द्वारा विशेष छूट प्रावधानित है, अतः इनके लिए विषयों का चयन ध्यानपूर्वक किया जाए।
12. अशासकीय शालाएं, जो एन.सी.ई.आर.टी. पाठ्यक्रम के अनुसार भाषाओं का अध्ययन करवाते हैं उनके लिए पोर्टल पर अपनी शाला को एन.सी.ई.आर.टी. अथवा एस.सी.ई.आर.टी. के रूप में पंजीकृत करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। पूर्व वर्षों में यह देखा गया है कि स्कूल द्वारा यह कार्य गम्भीरता से नहीं किया गया जिससे परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र वितरण में कठिनाई होती है। पोर्टल पर गलत जानकारी दर्ज करने पर पूर्ण जवाबदेही संबंधित शाला की होमी एवं पोर्टल पर दर्ज जानकारी अनुसार ही प्रश्नपत्रों का वितरण किया जाएगा।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।