कल का मौसम – मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़


IMD – India Meteorological Department (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने भारत के विभिन्न राज्यों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। राज्य शासन को सूचना दी गई है कि इसके कारण खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों की मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए पर्याप्त इंतजाम करें। नागरिकों एवं किसानों से सावधान रहने के लिए कहा गया है, क्योंकि आने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस, पहले से ज्यादा हानिकारक साबित हो सकता है। राजधानी दिल्ली में हवाओं का रूख एक बार फिर से उत्तरी बर्फिले होने से 7 जनवरी को कोहरा व भीषण शीत लहर चलने की संभावना है यानी हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान – Madhya Pradesh Weather Forecast 

आने वाले दिनों में पहाड़ों से आ रही हवाओं की रफ्तार और भी तेज होगी, जिसके कारण ठंड बढ़ जाएगी। जनवरी के 20 से 22 दिन इसी तरह से शीतलहर और कोहरे की चपेट में निकलने वाले हैं। मौसम विभाग ने भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रायसेन, सीधी, नौगांव, शिवपुरी, सतना, सिवनी, बालाघाट, गुना, उज्जैन, उमरिया, सिवनी में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की जानकारी दी है। आने वाले तीन से चार दिनों तक कोहरे और शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कई शहरों का तापमान 7 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, भोपाल में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। अब आने वाले 3 दिनों में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा।

बिहार मौसम का पूर्वानुमान – Bihar Weather Forecast

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया। शुक्रवार की सुबह मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान और गोपालगंज में एक या दो जगहों पर घने कोहरे / कुहासे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान राज्य में अलग-अलग हिस्सों के हिसाब से अधिकतम तापमान 14 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 06 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। 

उत्तर प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान  – Uttar Pradesh Weather Forecast

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से ठंड का असर देखने को मिल रहा है। इसके कारण कई जिलों में बारिश भी हो सकती है। ये विक्षोभ ठंड को बढ़ाने वाला है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर, बहराइच, बलरामपुर, लखनऊ, गोंडा, अयोध्या जैसे कई जिलों में कड़ाके की ठंड का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम शुष्क बने रहने का संकेत भी दिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जो बर्फबारी हो रही है। उसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों के तापमान में गिरावट आ रही है और कोहरा छाया हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक बर्फीली हवाओं और कोहरे की वजह से आने वाले दिनों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। अनुमान के मुताबिक 6 जनवरी को मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और आसपास के जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। बूंदाबांदी होने के बाद तापमान लुढ़क जाएगा और ठंड बढ़ेगी।

बलरामपुर, अयोध्या, महाराजगंज, बहराइच, गोरखपुर, बस्ती, अमेठी, सुल्तानपुर, सीतापुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बाराबंकी जैसे जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, मैनपुरी, वाराणसी, फिरोजाबाद, कन्नौज, फतेहपुर, इटावा और मिर्जापुर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। 

छत्तीसगढ़ मौसम का पूर्वानुमान – Chhattisgarh Weather Forecast

चार से सात जनवरी तक तापमान लगातार बढ़ने की संभावना। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में चार से सात जनवरी तक लगातार वृद्धि हो सकती है। न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री के आसपास वृद्धि की संभावना है। प्रदेश में 22 दिसंबर से ठंड गायब होने लगी थी। अब एक जनवरी से फिर पारा तेजी से गिराना शुरू हुआ था, दो दिन की ठंड में ही दिन का पारा बढ़ा है, पारा आठ डिग्री तक गिर गया है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री बीजापुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया। शुक्रवार को रायपुर में आसमान साफ रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 डिग्री और 12 डिग्री के आसपास रहेगा। 

राजस्थान मौसम का पूर्वानुमान – Rajasthan Weather Forecast

राजस्थान के 21 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। गंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू, सीकर, नागौर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, धूप निकलने के साथ सर्दी से थोड़ी राहत मिली है और शीतलहर का असर कम हुआ है। जयपुर केंद्र के अनुसार राज्य में 8 जनवरी के बाद वापस ठंडक ज्यादा होगी, जो बीते 10 सालों का ट्रैक रिकार्ड है यानी पारा 5 डिग्री के नीचे पारा आएगा।

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *