सतपुड़ा की वादियों में पत्नी के साथ पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता केके मेनन, 4 दिनों तक लिया जंगल सफारी का मजा
इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता केके मेनन ने अपनी पत्नी निवेदिता भट्टाचार्य के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नया साल मनाया। वे यहां चार दिन तक रुके इस दौरान उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मलपुरा, चूरना, कपिलधारा सहित कई हिस्सों में जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव लिया।
नए साल के मौके पर बॉलीवुड मशहूर एक्टर केके मेनन अपनी पत्नी के साथ मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचे। जहां उन्होंने कड़ाके की ठंड के बीच रोमांचक जंगल सफारी का आनंद लिया। अपनी ट्रिप के आखिरी दिन उन्होंने मीडिया से बातचित करते हुए पार्क प्रबंधन की जमकर तारीफ की उन्होंने यहां बाघ, तेंदुआ सहित अन्य वन्य जीवों को देखा, जो काफी रोमांचक अनुभव था।
केके मेनन ने यहां मल्लुपुरा चूरना व कपिलधारा में जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव लिया। उन्होंने जंगल सफारी के दौरान बाघ, तेंदुआ, भालू सहित कई अन्य वन्य प्राणियों का दीदार किया। इसमें साथ भी उन्होंने सफारी का एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m